प्रयागराज : नए वार्डों का गठन 2011 की जनगणना के आधार पर किया जाना है। जिस इलाके की आबादी 15 से 18 हजार तक है, वहां नया वार्ड बनाया जाएगा। सीमा विस्तार के बाद नगर निगम में शामिल किए गए नए इलाकों की आबादी करीब साढ़े चार लाख है। ऐसे में वार्डों की संख्या बढ़ सकती है।
सीमा विस्तार के साथ ही नगर निगम नए वार्डों का खाका तैयार करने में जुट गया है। नवंबर-दिसंबर में प्रस्तावित निकाय चुनाव को देखते हुए निगम की ओर से झूंसी, नैनी और फाफामऊ, झलवा में 20 नए वार्डों का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। इन वार्डों में कुल 291 इलाकों को शामिल किया गया है। निगम की ओर से प्रस्तावित वार्डों की संख्या पर शासन की मुहर लगने के साथ ही नए वार्ड अस्तित्व में आ जाएंगे।
दरअसल नए वार्डों का गठन 2011 की जनगणना के आधार पर किया जाना है। जिस इलाके की आबादी 15 से 18 हजार तक है, वहां नया वार्ड बनाया जाएगा। सीमा विस्तार के बाद नगर निगम में शामिल किए गए नए इलाकों की आबादी करीब साढ़े चार लाख है। ऐसे में वार्डों की संख्या बढ़ सकती है। हालांकि इस बारे में निगम के अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं। लेकिन शासन की मंजूरी के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। नए वार्डों के गठन के बाद प्रयागराज शहर में कुल 100 वार्ड हो जाएंगे।
नैनी में बनने वाले संभावित वार्ड
महेवा पट्टी - महेवा पट्टी पश्चिमी कछार, पश्चिमी उपरहार, पूरब उपरहार, पूरब कछार, मीरखपुर उपरहार, मीरखपुर कछार, मोहब्बतगंज कछार, मड़ौका कछार, मड़ौका उपरहार, बसवार, मोहब्बतगंज उपरहार, यमुनोत्री नगर, सरस्वती नगर, राजर्षि टंडन हिंदी विद्यालय, बसवार कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट।
डांडी- डांडी, डभाव, तिगनौता, नौगवां, धनुहा, चक मोइनुद्दीन, रूद्रा अपार्टमेंट, गैलेक्सी हाउस अपार्टमेंट, सनशाइन अपार्टमेंट, पद्म इन्क्लेव अपार्टमेंट, गंगोत्री नगर कॉलोनी, गणपति नगर कालोनी, शंकर नगर कालोनी
तेंदुआवा- चकराना तिवारी, चक अक्शान तिवारी, सीओडी, छिवकी रेलवे स्टेशन, चाका, छिवकी, चक गरीबदास, चक देवानंद, चक कृपाराम, चक अभयराम, तेंदुआवन, चक दुुर्गादत्त, दादरी तालुका नैनी ददरी, मामा भांजा तालाब तिराहा
घोघापुर- देवरी तालुका नीबी ददरी, चक ख्वाजा अली, यूनाइटेड कालेज, औद्योगिक थाना, सरस्वती हाईटेक सिटी का आंशिक भाग, आईटीआई कैंपस, राज्य विवि, चकशाह गुलाम अली, चक मोहम्मद सादिक, इतरौरा, चक हिदायत उल्ला, घोघापुर, चक अताउल्ला, पतेवरा, गोती तालुका पुरवा, चक पीर मोहम्मद, मसिका, बजहा, नेवादा समोगर, महुआरी तालुका लवायन, बरिका
बरामर- जमोली, बरामार, पिपिरसा, नारायण हाइट अपार्टमेंट का दक्षिणी क्षेत्र, चक शोभाराम, पूरा खगन, चक मीर फजलअली, चक चंदुपुर, भरौहा, चकघिन्हू, चक बिसुनी, चक गौरी शंकर, निवी तलुका खुर्द, चक विद्या गिरी, चक प्रेमगिरी, चक पूरे मिया खुर्द, रेही तलुका पंवरी कला, चकनूर, रेही खुर्द तालुुका, रेही खुर्द तालुका, अंतरी तालुका नीबी
लवायन - पूरा पांडेय, बेलवट, लवायन कला कछार, डूहीपुर कछार, मदनुआ कछार, सीआईएसएफ कालेज, आईटीआई लेवर कालेज, बीपीसीएल कंपनी, त्रिवेणी स्टेक्चरल, राज्य कर्मचारी बीमा, सरस्वती हाईटेक सिटी का आंशिक भाग, ओमेक्स का आंशिक भाग, मदनुआ उपरहार, गोबर्धनपुर, लवायनकला उपरहार, लवायन खुर्द, संडवाकला, त्रिवेणी स्टेक्चरल, मवौया उपरहार तालुका लवायन, मवौया तालुुका लवायन कछार।
अरैल - गंगापुरम कालोनी, ओमेक्स सिटी का आंशिक भाग, सोमेश्वर नाथ मंदिर, महेश योगी आश्रम, त्रिवेणी पुष्प, डीपीएस स्कूल, अरैल, अरैल कछार, चक सैयद अरब दरबेस, चक हीरानंद, चक निरासु, चक सतई सीसीर, देवरख उपरहार, देवराक कछार, चक विश्वनाथ, चक तेजऊ दीक्षित, चक माधव दीक्षित
नैनी, ददरी - चक बबुरा अलिमाबाद, चक इमामअली, अवंतिका कालोनी, मानस नगर कालोजनी, त्रिवेणी नगर, मुक्ताबिहार कालोनी, चक योगराज, चक गुलाम मोहम्मद, चक नौनिया, नैनी तालुका नैनी ददरी, चक कबरा
झलवा - झलवा, जयरामपुर, देवघाट, दामूपुर, बीरमपुर, बक्शी मोढ़ा, धुस्सा ग्राम, मित्रनगर, देव प्रयागम फेज 1, संचार कुंज कालोनी, ज्ञान कुंज कालोनी, कांशीराम कालोनी, सम्पूर्ण बुद्ध बिहार कालोनी, मयूर नगर, इंडियन ऑयल कालोन, अवास विकास कालोनी
बम्हरौली - उमरपुर नीवां उपरहार, गयासुद्दीनपुर उपरहार, उमरपुर नीवा कछार, बेगम बाजार, ग्लास फैक्ट्री, पजावा गांव, बाकराबाद गांव, कोड़रा, यादवपुर, स्नोहरपुर, बिजलीपुर, गयासुद्दीनपुर कछार, रसूलपुर मरियाडीह उपरहार, रसूलपुर मरियाडीह कछार, भरेठा, बम्हरौली उपरहार
पीपलगांव - देवप्रयागम फेज -2, एरबो संगम वाटिका, शेख सरवॉ, कटहुला गौसपुर, उमरी, रहिमाबाद, इब्राहिमपुर, चंद्रभानपुर, मुबारकपुर कोटवा, दादनपुर, चकदादनपुर, पीपल गांव
फाफामऊ
मलाक हरहर - मोरहू उपरहार, मोरहू कछार, बेला कछार फाफामऊ, मलाक हरहर कछार, रूदापुर, गद्दोपुर, मलाक हरहर उपरहार, शांतिपुरम कालोनी का आंशिक भाग, महरूडीह, हथिगहॉ, श्रगांरपुर, सरायगोपाल
गोहरी - गोहरी, भदरी, लेहरा, मलाक चौधरी, मलाक चतुरी, गौरा, बृसिंहपुर अरईसपुर, लखनीपुर, प्रसादपुर
बहमलपुर - रंगपुरा, कोरसंड, रामपुर, दुआरी, हरीरामपुर, शांतिपुरम कालोनी, फाफामऊ पुराना एयरपोर्ट, सीआरपीएफ कैंप, कांशीराम आवास योजना, बहमलपुर
झूंसी
झूंसी - कटका पूर्वी, उत्तरी धर्मशाला, दक्षिणी धर्मशाला, राघवधाम, लेखराजपुर, कजरिया तालाब, लपेटुआ, तुलापुर, कटका खास, ब्रम्हचारी टोला, तुर्काना कलवारी टोला, पटारी टोला, एडीए, मुंशी का पुरा, मल्लाहा टोला, चौटाना, उत्तरी धर्मशाला।
कटका - पूरे सूरदास, चक फात्मा जमीन शेरडीह, चक शेखपुर लपेटुआ, बदरा, असवॉ, कटका, तुलापुर, शेरडीह, सोनौटी ता. इब्राहिमपुर, चक जमाल, सोनौटी, दुर्जनपुर
मलावा - मलावा बुजुर्ग, मलावा खुर्द, चक जलाल, कशेरुआ कला, मानिकपुर, सुल्तानपुर, चक रघुनाथ, अमरसापुर, सरायशंकर चक फात्मा, अमरसापुर, गोतवा, हबीबपुर
अंदावा - वरियारी, कृष्णा नगर कालोनी, चकचुरावन, सराय शंकर, चकचुरावन हबीबपुर, रहिमापुर, गोपाल पट्टी, महेशपुर, शाह मोहम्मदपुर, रमापुर, भोजपुर, चक जोहरा, तेंदुई, अबुसा, भागीपुर, अंदावा, नसीरपुर
हवेलिया - झूंसी खास, नई झूंसी, हवेलिया, चक हरिरिबन, सरायतकी, खानुपुर, छतनाग उपरहार, नैका, छतनाग कछार, उस्तापुर महमूूदाबाद कछार, उस्तापुर महमूदाबाद उपरहार, आवास विकास कालोनी, आरकेपुरम, देव नगर कालोनी, गंगा नगर कालोनी, मायापुरी कालोनी, त्रिवेणीपुरम
कनिहार - इब्राहिमपुर मजरा कटका, त्रिवेणीपुरम सरस्वती सेक्टर, जिरातमतन, बंधवा ताहिर, चक चुरावन ता. कनिहार, कनिहार, डुढुही, कुआंडीह, र्स्फुद्दीनपुर, अराजी रतेवरा, राजूपुर
वार्डों के गठन के प्रस्ताव में संशोधन हो सकता है। परिसीमन में शामिल किए कई इलाकों की जनसंख्या बढ़ी है इसलिए संभव है कि नए वार्डों की संख्या 20 से ज्यादा हो जाए। - सतीश कुमार, चीफ इंजीनियर, नगर निगम
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers