प्रयागराज : महंगाई की मार झेल रही देश की जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ा एलान किया। केंद्र ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) आठ और डीजल पर छह रुपये कम कर दिया।
इस कटौती के बाद प्रयागराज में पेट्रोल के दाम में 9.5 और डीजल के दाम में 7.5 की कटौती होगी। इससे पहले शनिवार सुबह शहर में पेट्रोल की कीमत 105.21 और डीजल की 96.62 रुपये थी। नए रेट के तहत जिले में डीजल के दाम 90.62 और पेट्रोल के दाम 97.21 रुपये हो जाएंगे।
नई कीमतें रात्रि 12 बजे के बाद से लागू हो गईं। डीजल और पेट्रोल के दाम में कमी होने की घोषणा के बाद पेट्रोल पंपों पर सन्नाटा सा छा गया। जो लोग तेल भराने वाले थे उन्होंने दूसरे दिन ही तेल भराना मुनासिब समझा, ताकि छूट का लाभ मिल सके। जरूरतमंद ग्राहकों ने उतना ही तेल लिया, जितने में आज तक का काम चल जाएगा।
उत्पाद शुल्क घटाने पर भाजपाइयों ने जताया पीएम का आभार
महंगाई से राहत दिलाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जनहित में डीजल, पेट्रोल से एक्साइज ड्यूटी (उत्पाद शुल्क) घटाने का भाजपाइयों ने स्वागत किया। पार्टी नेताओं ने कहा कि इस निर्णय से आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत मिलेगी। पार्टी नेताओं के अनुसार पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में क्रमश: 8 और 6 रुपये कमी की घोषणा की। ऐसे में अगर उत्पाद शुल्क पर लगने वाले अन्य उपकर को जोड़ा जाए तो पेट्रोल के दाम में 9.50 रुपये और डीजल के दाम में सात रुपये की कमी आएगी।
भाजपा यमुनापार अध्यक्ष विभव नाथ भारती ने कहा कि इस निर्णय से जनता को बड़ी राहत मिली है। मोदी सरकार का आभार जताते हुए कहा कि जन अपेक्षाओं और लोक कल्याण को समर्पित इस निर्णय का समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मृत्यंजय तिवारी, विक्रमाजीत सिंह भदौरिया, पार्षद पवन श्रीवास्तव, दिलीप चतुर्वेदी, पुष्पराज सिंह पटेल आदि ने भी सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया। नेताओं ने कहा कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में 12 सिलिंडर पर 200 रुपये प्रति सिलिंडर सब्सिडी देने की घोषणा भी सरकार ने की है।
नंदी, रीता और केशरी देवी ने कहा, उत्पाद शुल्क में कटौती ऐतिहासिक निर्णय
पेट्रोल और डीजल से उत्पाद शुल्क घटाये जाने के निर्णय पर सूबे के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल ने प्रधानमंत्री का आभार जताने के साथ उसे ऐतिहासिक निर्णय बताया है। नंदी ने कहा कि यह निर्णय बताता है कि पीएम को देश की 130 करोड़ जनता की चिंता है। आम लोगों की दैनिक जीवन की सुविधाओं का ख्याल रखना ही उनकी प्राथमिकता है। सांसद रीता ने कहा कि यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा। वहीं सांसद केशरी देवी ने कहा कि वह इस निर्णय का स्वागत करती हैं। इसके लिए पीएम का हार्दिक धन्यवाद।
प्रयागराज के 4.61 लाख उज्जवला ग्राहकों को मिलेगा को मिलेगा सब्सिडी का लाभ
केन्द्र सरकार ने उज्ज्वला उपभोक्ताओं को सब्सिडी में बड़ी राहत दी है। अब उन्हें एलपीजी गैस सिलेंडर 1056 की जगह 856 का मिलेगा। उन्हें 200 रूपए की राहत सब्सिडी के रूप में उनकेखाते में पहुंच जाएगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को यह बड़ी घोषणा करके पूरे देश के साथ प्रयागराज के 4.61 लाख उज्ज्वला उपभोक्ताओें को लाभान्वित किया है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers