नारीबारी में सर्राफ़ा व्यवसायी अनंतकुमार सोनी उर्फ बबलू पुत्र सुन्दरलाल के साथ लगभग25लाख के आभूषणों के साथ नगदी के लूट की घटना प्रकाश में आई ।जिसमे पुलिस पूरी घटना को कई पहलुओं पर जांच और खोजबीन के बाद संदिग्ध मान रही है ।भुक्त भोगी के बताए के अनुसार करीब 800 ग्राम सोना और अघोषित नकदी (दिन भर की बिक्री) भी थी । जो कि एक व्हाइट कलर कीअपाची से तीन लोग भुक्त भोगी को गाड़ी से ओवर टेक करते हुए उसे ज़मीन पर गिरा दिया ।और उसकी बाइक की चाभी भी निकाल लिया और अनंत कुमार का लड़का सूरज सोनी होशियारी दिखाते हुए गहनों से भरा बैग धान के खेत मे फेक फ़िया लेकिन बदमासो ने उसका बैग उठाकर मध्य प्रदेश की और तेजी से भाग निकले ।लेकिन पूरी घटना की सत्यता अभी अस्पस्ट नही जो पाई । पीड़ित के बयां न पर पुलिस मौके पर जाच कर रही
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers