05 अदद देशी नाजायज बम के साथ 01 गिरफ्तार:-
थाना शिवकुटी पुलिस द्वारा स्वराज नगर मार्ग रेलवे क्रासिंग के पास से अभियुक्त छोटू उर्फ अश्वनी कुमार पासी पुत्र पप्पू उर्फ उदय कुमार नि0-32 स्वराज नगर थाना शिवकुटी इलाहाबाद को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से 05 अदद देशी नाजायज बम बरामद कर मु0अ0सं0-285/17 धाराः-4/5 विस्फोटक अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
2. 20 लीटर अवैध नाजायज शराब के साथ 03 गिरफ्तार:-
थाना खीरी पुलिस द्वारा सलैया नहर की पुलिया सलैया के पास से अभियुक्तों 1. मनोज कुमार आदिवासी पुत्र गायात्री प्रसाद नि0 चांद खमरिया थाना खीरी 2. अजय कुमार पुत्र चन्द्रमा नि0 सिरहरि थाना खीरी इलाहाबाद को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से 10-10 लीटर नाजायज शराब बरामद कर मु0अ0सं0-228/17 व 229/17 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
थाना स0इनायत पुलिस द्वारा बारी रोड तिराहा से अभियुक्त रामनिहोर उर्फ नोई पुत्र स्व0 बब्बन नि0 थाना स0इनायत इलाहाबाद को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से 05 लीटर नाजायज शराब बरामद कर मु0अ0सं0-467/17 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
3. 04 अभियुक्तों पर 110जी की कार्यवाही:-
थाना मेजा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 01. कपिल शुक्ला पुत्र प्रभुनाथ नि0 अख्खरिया थाना मेजा इलाहाबाद आदि 04 अभियुक्तों के विरूद्व नेकचलनी हेतु मु0अ0सं0-596/2017 से 599/17 धारा-110जी सीआरपीसी का अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जनपदीय पुलिस द्वारा दिनांक-24.09.2017 को विभिन्न थाना क्षेत्र अन्तर्गत 02 वांछित, 03 वारण्टी व 23 व्यक्तियों को 151 सी0आर0पी0सी0 के तहत गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers