बम्हरौली एयरपोर्ट पर अब रात के वक्त भी विमानों की आवाजाही हो सकेगी। यहां इंस्टूमेंटल लैडिंग सिस्टम (आईएलएस) लगाए जाने का काम तकरीबन पूरा हो चुका है। यहां विमान की लैडिंग और टेकऑफ के लिए शीघ्र ही लाइट लगाने का काम भी एयरपोर्ट एथॉरिटी द्वारा शुरू कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से एथॉरिटी को दी जाने वाली 21.26 हेक्टेयर जमीन भी तकरीबन फाइनल हो चुकी है। जमीन मिलते ही तीन माह के भीतर एयरपोर्ट में रात के वक्त विमानों के उतरने की सुविधा शुरू हो जाएगी। यह काम इसी वर्ष पूरा हो जाएगा। शुक्रवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम को यह जानकारी भारतीय विमान पत्तन (एयरपोर्ट एथॉरिटी) के अफसरों ने दी।
खराब मौसम और कोहरे की वजह से बम्हरौली एयरपोर्ट में अक्सर फ्लाइट नहीं उतर पाती। इसे देखते हुए यहां आईएलएस लगाने की तैयारी की गई। शुक्रवार को सर्किट हाउस में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की इलाहाबाद हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में बताया गया कि एयरफील्ड के अंदर आईएलएस उपकरणों की स्थापना का कार्य तकरीबन पूरा हो चुका है। अब एयरफोर्स द्वारा ग्लाईड पाथ एंटीना के क्रिटिकल क्षेत्र से बाधा हटाने का कार्य चल रहा है। एयरपोर्ट एथॉरिटी की फ्लाइट निरीक्षण इकाई ने भी काम शुरू कर दिया है। एथॉरिटी के निदेशक आरएस मिश्र ने बताया कि प्रशासन द्वारा 21.26 हेक्टेयर जमीन दिए जाने की प्रक्रिया चल रही है। जमीन मिलते ही तीन माह में रात एवं खराब मौसम में भी 500-600 मीटर की दृश्यता पर सुचारु रूप से सुरक्षित लैंडिंग एवं टेकऑफ शुरू हो जाएगा। सलाहकार समिति की बैठक में सदस्यों को बताया गया कि इस वर्ष नवंबर माह में दिल्ली के लिए इंडिगो की भी दो और फ्लाइट शुरू हो जाएगी। एक फ्लाइट सुबह के वक्त एवं दूसरी शाम को दिल्ली रवाना होगी। जबकि दिल्ली के लिए चल रही एयर इंडिया की फ्लाइट पहले की तरह दोपहर में चलती रहेगी। एक साथ दो कंपनियों के यहां आ जाने से प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। ऐसे में दिल्ली का किराया भी पहले के मुकाबले कम हो जाएगा। बैठक में बंगलूरू और मुंबई के लिए भी सीधी फ्लाइट चलाने का प्रस्ताव भेजे जाने को कहा गया। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रस्ताव भेजा जाए वह इसी सप्ताह केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर इन दोनों शहरों के लिए जल्द से जल्द फ्लाइट शुरू करवाने का प्रयास करेंगे। बम्हरौली एयरपोर्ट की सुबेदारगंज से कनेक्टिविटी करने के लिए 30 फीट चौड़ी सड़क बनाने के साथ एक रेल ओवर ब्रिज बेगम बाजार की ओर से बनाया जा रहा है। डिप्टी सीएम केशव ने बताया कि काशी, चित्रकूट, अयोध्या के लिए अर्द्धकुंभ मेले के पूर्व इलाहाबाद से छोटे विमान शुरू हो जाएंगे। बैठक में सदस्य आशीष गुप्ता, कुंज बिहारी मिश्र के साथ जिलाधिकारी संजय कुमार एवं एसएसपी आनंद कुलकर्णी और एयर इंडिया के अफसर मौजूद रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers