हाल ही में बसपा छोड़ने वाले कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज के बीजेपी में शामिल होने एवं फूलपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की खासी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर भी इसका प्रचार हो रहा है। हालांकि भाजपाइयों ने इस मामले में पूरी तरह से चुप्पी साध ली है। शुक्रवार को इलाहाबाद में डिप्टी सीएम और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य से इंद्रजीत सरोज के पार्टी में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो वह हंसते हुए आगे बढ़ गए।
इंद्रजीत सरोज के भाजपा में शामिल होने के बारे में केशव से पहले केपी कम्यूनिटी में और उसके बाद सर्किट हाउस में पूछा गया। दोनों ही बार वे इस सवाल का जवाब टाल गए। दरअसल इंद्रजीत सरोज के बसपा छोड़ने के बाद से ही इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि वे भाजपा का दामन थाम सकते हैं। साथ ही केशव मौर्य के फूलपुर संसदीय सीट को छोड़ने के बाद भाजपा से उन्हें वहां से उम्मीदवार भी बनाया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा राज्यसभा से इस्तीफा दिए जाने के बाद इस बात की चर्चा चल रही है कि वह फूलपुर सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। ऐेसे में अगर इंद्रजीत सरोज को भाजपा अपना उम्मीदवार बनाती है तो निश्चित ही वहां रोचक मुकाबला हो जाएगा। हालांकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम नेता इस बारे में अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उन्होंने सर्किट हाउस में हुई प्रेसवार्ता में सिर्फ इतना ही कहा कि उत्तर प्रदेश सपा और बसपा मुक्त होने की ओर बढ़ चुका है। प्रदेश के हर एक जिले और हर विधानसभा से ये दोनों पार्टियां खत्म हो जाएंगी। भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए यह जरूरी है। प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल से भी इस बारे में बृहस्पतिवार को पूछने का प्रयास किया गया था लेकिन उन्होंने भी इस सवाल को अनसुना कर दिया। पार्टी के काशी प्रांत के अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा। शुक्रवार को सियासी गलियारे में इस बात की चर्चा रही कि बसपा छोड़ने वाले इंद्रजीत सरोज ने बृहस्पतिवार की देर रात भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस बारे में इंद्रजीत सरोज लखनऊ में अभी भाजपा के कुछ और आला नेताओं से वार्ता करेंगे। भाजपा के नगर अध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता से सुनील बंसल और इंद्रजीत सरोज की मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऐसी किसी सूचना से इंकार किया है। इलाहाबाद। इंद्रजीत सरोज के बसपा छोड़ने के बाद शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में बसपा के जोनल कोआर्डिनेटर अशोक गौतम ने कहा कि जो लोग निष्क्रिय है वहीं पार्टी छोड़ रहे हैं। इंद्रजीत सरोज जैसे लोगों के बसपा में रहने या न रहने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने इंद्रजीत सरोज द्वारा लगाए जा रहे तमाम आरोपों का भी जवाब दिया। कहा कि पार्टी छोड़ने के बाद सभी नेता एक ही राय देते हैं कि बीएसपी में पैसा लिया जाता है। उन्होंने कहा कि बसपा गरीबों और मजलूमों की पार्टी है। इस दौरान पूर्व सांसद सुरेश पासी और बसपा नेता अजय पासी ने कहा कि बसपा से किसी को निकाला नहीं गया है। जो भी गया है वह अपनी स्वेच्छा से गया है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers