रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में मिलने वाली खानपान की चीजों की गुणवत्ता खराब होने की कैग की रिपोर्ट के बाद रेलवे इसको लेकर कड़े कदम उठा रहा है। बुधवार को इलाहाबाद मंडल के डीआरएम ने इलाहाबाद जंक्शन पर निरीक्षण किया। प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित नीलम फूड प्लाजा पर उन्होंने खाद्य सामग्री के ऊपर मक्खी बैठी देखी तो आइआरसीटीसी को जुर्माना लगाने का निर्देश दे दिया। उन्होंने खानपान की चीजों की गुणवत्ता सुधारने के साथ स्वच्छता के प्रति विशेष चौकसी बरतने की सख्त हिदायत दी।
मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार पंकज अपर मंडल रेल प्रबंधक एके द्विवेदी व मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ दोपहर में 12 बजे इलाहाबाद जंक्शन पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले फुटओवर ब्रिज संख्या दो के चौड़ीकरण एवं प्लेटफार्म संख्या 07/08 एवं 09/10 पर निर्माणाधीन रैंप का निरीक्षण किया। यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए आवश्यक बोर्ड लगाने, सिविल लाइंस साइड में पार्सल के पास गंदगी हटाने एवं पौधे लगाने का निर्देश दिया। इसके पश्चात प्लेटफार्म संख्या 04/06 पर पहुंचे। वहां टूटी टाइल्स को तत्काल बदलने और फुट ओवरब्रिज एवं प्लेटफार्म पर सफाई के विशेष निर्देश दिया। मथुरा प्रसाद एंड संस स्टाल के लाइसेंस की अवधि तथा कार्यरत कर्मचारियों का मेडिकल चेक किया। पानी, कोल्ड ड्रिंक्स, चिप्स, नमकीन आदि की पैकिंग तिथि चेक की। साफ-सफाई का ख्याल रखने की हिदायत दी। इसके बाद प्लेटफार्म संख्या दो 02/03 पर कंचन रेस्टोरेंट एंड कैटरर्स का भी निरीक्षण किया। समोसा आदि को ढक कर रखने का निर्देश दिया। इसके साथ ही समोसे का सैंपल जाच के लिए भेज दिया। सर्वोदय साहित्य बुक स्टाल एवं एएच व्हीलर (ट्राली) पर भी गए।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers