पंजाबी ऐक्टर-सिंगर दीप सिद्धू का मंगलवार सड़क हादसे में निधन हो गया। साथ में उनकी मंगेतर रीना भी थीं। वह खतरे से बाहर हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। रीना और दीप ने वैलंटाइन्स डे साथ में मनाया था। उनकी आखिरी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। बता दें कि दीप अपनी मंगेतर रीना राय के साथ दिल्ली से भठिंडा जा रहे थे। मंगलवार रात करीब 9 बजे उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। दोनों को पास के खरखौदा सीएचसी ले जाया गया। जहां दीप को मृत घोषित कर दिया गया। किसान आंदोलन के वक्त दीप सुर्खियों में आए थे।
वैलंटाइन्स डे के वायरल फोटो में दीप और रीना साथ दिखाई दे रहे हैं। कैप्शन है हैपी वैलंटाइन्स डे। यह तस्वीर 14 फरवरी की इंस्टा स्टोरी है। 15 फरवरी की रात दीप के निधन की खबर आ गई। रीना राय अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया है कि वे दोनों अपनी गाड़ी से जा रहे थे। तभी एक ट्राला चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। तभी कुंडली-मनेसर-पलवल टोल पर उनकी गाड़ी खड़े ट्रक में भिड़ गई।
बीती मई को भी दीप ने रीना के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करके उनके लिए मैसेज लिखा था। दीप का कैप्शन था, तुम उस वक्त मेरे साथ रहीं जब पूरी दुनिया मेरे खिलाफ थी, तुमने मुझे सुरक्षा दी, मेरा सम्मान बनाए रखा, मुझे ताकत दी, मेरे काम और आजादी के लिए दुआ की। मेरे दिल को सबसे ज्यादा इस बात ने छुआ कि तुमने मेरे लिए अपनी जिंदगी रोक दी। तुम्हारा प्यार और सपोर्ट मैं बयान नहीं कर सकता। अपनी जिंदगी में तुम्हारे जैसी इंसान के होने पर मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। मैं बस इतना कहना चाहता हूं, आई लव यू रीना।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers