T20 क्रिकेट की शुरुआत के बाद ओडीआई क्रिकेट का अस्तित्व खत्म सा हो गया हैय अब वनडे और टेस्ट क्रिकेट में फैंस की रुचि कम देखने को मिलती है. वनडे क्रिकेट की शुरुआत होने के बाद इसे बल्लेबाजों का खेल माना जाता था.
लेकिन समय-समय पर इस फॉर्मेट में भी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. आज हम आपको विश्व क्रिकेट के उन पांच गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका हमेशा बल्लेबाजों पर दबदबा रहा और इन गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को बोल्ड आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को कौन नहीं जानता. लसिथ मलिंगा ने अपने ओडीआई करियर में 338 विकेट हासिल किए. लेकिन मलिंगा ने 93 खिलाड़ियों को बोल्ड़ आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.
शाहिद अफरीदी
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और मशहूर ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने अपने ओडीआई करियर में 398 मैच खेले और 395 विकेट भी निकालें. इस दौरान उन्होंने 104 खिलाड़ियों को बोल्ड आउट किया.
मुथैया मुरलीधरन
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुरलीधरन आते है. मुरलीधरन ने अपने ओडीआई करियर में 350 में खेले और इस दौरान उन्होंने कुल 122 बार खिलाड़ियों को बोल्ड आउट किया.
वकार यूनिस
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने अपने पूरे ओडीआई करियर के दौरान 262 मुकाबले खेले और 151 खिलाड़ियों को बोल्ड किया.
वसीम अकरम
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम ओडीआई में सबसे पहले 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज है. वसीम अकरम ने अपने ओडीआई करियर में 356 मुकाबले खेले और 176 बार बल्लेबाजों को बोल्ड कर अपना शिकार बनाया.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers