आज दिनांक 3 फरवरी 2022 को पीस पार्टी के कार्यालय में एक मीटिंग डा. जफर रईस की अध्यक्षता में संपन्न हुई| चुनावी सर्गर्मी के मद्देनजर इलाहाबाद की 12 विधानसभा क्षेत्र से टिकट लेने और प्रक्रिया जानने के लिए उतसुक्ता दिखाई दी| हर जाति और धर्म के लोग कार्यालय के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर रहे हैं| बातचीत के दौरान लोगों ने अपने अपने विचार गंभीर रूप से रखे | गहन मंत्रणा के बाद कहा गया कि चूंकि सभी बड़ी पार्टियों को लोगों ने देख लिया है और सभी सिर्फ अपने पुराने ढर्रे पर ही चल रही हैं इसलिए सभी संकल्प करें कि हम पीस पार्टी के उद्देश्य को आगे लायेंगे | पार्टी मीटिंग में चुनाव लड़ने के इच्छुक समाज सेवियों द्वारा दिये गये आवेदन पर भी गहन अध्ययन किया गया| पीस पार्टी से लोगों की दिलचस्पी इस बीच काफी बढ़ी है|
सभी ने संकल्प के साथ कहा कि हम पार्दर्शिता को ध्यान में रखकर पीस पार्टी को आगे बढ़ायेंगे
मीटिंग में जिला अध्यक्ष अतीक इब्राहीम के अलावा समाज सेवी इंजीनियर फरीदुल हक अंसारी, इसरार अहमद कशिश मीडिया, अतुल वर्मा संभावित प्रतयाशी आदि ने भाग लिया|
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers