इलाहाबाद विकास प्राधिकरण (एडीए) ने अर्द्धकुंभ मेला और स्मार्ट सिटी के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। प्राधिकरण ने शहर की लगभग दर्जन भर महत्वपूर्ण सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने, सुदृढ़ीकरण और संवारने का खाका तैयार कर लिया है। इसके लिए अवस्थापना निधि से बजट भी स्वीकृत हो गया है। करीब 50 करोड़ रुपये की प्रस्तावित लागत से इन कार्यो को बारिश के समापन के साथ शुरू कराया जाएगा, जिससे कार्यसमय पर पूरा कर लिया जाए। सभी कार्य इंटरनेशनल मानक के मुताबिक कराए जाएंगे।
एडीए उपाध्यक्ष भानु चंद्र गोस्वामी ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में कहा कि पानी की टंकी फ्लाईओवर से लेकर जानसेनगंज चौराहा तक लीडर रोड को फोरलेन किया जाएगा। लोगों को धूल से निजात दिलाने के लिए पटरी निर्माण का कार्य कंकरीट से कराया जाएगा। ग्रीनरी का भी कार्य होगा। स्टेशन रोड चौराहा से खुल्दाबाद पुलिस चौकी तक नूरुल्ला रोड की चौड़ाई भी दोनों तरफ साढ़े चार मीटर बढ़ाई जाएगी। जानसेनगंज चौराहा से साउथ मलाका डॉट का पुल तक विवेकानंद मार्ग की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। कार्य इस तरह से होगा कि मार्ग की दुकानों के बाहर फ्रंट सेटबैक भी बने रहेंगे। उस पर टाइलिंग का कार्य भी होगा। बताया कि इससे ढाई से तीन मीटर तक फ्रंट सेटबैक हो जाएगा। नाले पर ढक्कन भी लगेगा। कोशिश ये रहेगी कि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को भी सड़क निर्माण से किसी तरह का व्यवधान न होने पाए।
पानी की टंकी से फायर स्टेशन तक नवाब यूसुफ रोड भी फोरलेन होगी। नाले को भी कवर्ड किया जाएगा। सीवर लाइन का कार्य होने के कारण गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई से भी एनओसी ली जाएगी। जानसेनगंज चौराहे से सिविल लाइंस में तुलसी चौराहा तक छूटे कार्य भी पूरे किए जाएंगे। महात्मा गांधी मार्ग पर तुलसी चौराहा से सीएमपी डॉट का पुल तक नर्सरी को समायोजित कराते हुए दोनों तरफ लैंड स्केपिंग का कार्य होगा। सर्विस रोड भी बनेगी। विश्वविद्यालय क्षेत्र में लल्ला चुंगी से प्रयाग स्टेशन तक सड़क सुधार का कार्य होगा। उपाध्यक्ष ने बताया कि सड़कों पर जरूरत के हिसाब से बिजली के तार भी शिफ्ट किए जाएंगे। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनने के बाद सड़कों की वास्तविक कीमत सामने आ जाएगी। डीपीआर का कार्य करीब एक पखवारा और डेढ़ महीने में टेंडर का कार्य पूर्ण करा लिया जाएगा।
इन सड़कों का होगा सुंदरीकरण
सड़क का नाम-प्रस्तावित रकम (करोड़ में)-लंबाई (मीटर में)
लीडर रोड- 7.25- 2000
नूरुल्ला रोड- 3.25-3.50-600
विवेकानंद मार्ग- 01- 600
साउथ मलाका डॉट पुल से बैरहना चौराहा- 06 -1800
बैरहना से हर्षवर्धन चौराहा- 04-850
अलोपीबाग से दारागंज स्टेशन तक-05-1300
जानसेनगंज से तुलसी चौराहा- 3.25 -850
नवाब यूसुफ रोड- 08- 2300
तुलसी चौराहा से सीएमपी डॉट का पुल- 10- 1800
लल्ला चुंगी से प्रयाग स्टेशन- 02- 600
ये सड़कें होंगी चौड़ी
सड़क-वर्तमान चौड़ाई-बनने के बाद चौड़ाई (मीटर में)
लीडर रोड- 9-10, 14-15
विवेकानंद मार्ग-06- 08
नूरुल्ला रोड- 05- 09
पुरानी जीटी रोड-11- 14
नवाबयुसुफ रोड 10-14
लल्लाचुंगी रोड 8-9, 10-11
एक्सपर्ट एजेंसी करेगी चौराहों का सर्वे
मंडलायुक्त डा. आशीष गोयल की अध्यक्षता में हुई अवस्थापना निधि की बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि शहर के प्रमुख तिराहों और चौराहों के सर्वे के लिए एक्सपर्ट एजेंसी हॉयर की जाएगी। एजेंसी ट्रैफिक सिग्नलों के साथ ही यह भी अध्ययन करेगी कि कहां फ्री लेफ्ट और जेब्रा क्रासिंग बनाया जा सकता है। इसके बाद ट्रैफिक सिग्नलों के सुदृढ़ीकरण का भी कार्य होगा।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers