प्रयागराज - महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी ने मुख्य अतिथि के रूप में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत, उत्तर प्रदेश में पहला लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सी. एंड डी. वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट का लोकार्पण तथा बसवार में लगभग 210 लाख रुपये की लागत से निर्मित एनीमल इंसीनेटर प्लांट का लोकार्पण फीता काट कर उदघाटन किया गया । इसके साथ बसवार में 168 लाख रुपये की लागत से सी. एंड डी. वेस्ट रीसाइक्लिंग प्लांट तक पहुच मार्ग का लोकार्पण किया गया । जिसमे कुल लगभग कुल 978 लाख रुपये का व्यय किया गया ।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मंडलाध्यक्ष श्री संजय गोयल जी भी उपस्थित रहे । प्लांट को ऑपरेट मेसर्स ऑर्बिट एण्ड क्लीन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली के माध्यम से नगर निगम प्रयागराज के अंतर्गत किया जा रहा है । नगर क्षेत्र से जनित सी० एण्ड डी० वेस्ट के निस्तारण हेतु स्मार्ट सिटी प्रयागराज के वित्तीय सहयोग से प्लांट का निर्माण कराया गया है, जिससे शहर में जनित मलबा का सही ढंग से निस्तारण किया जा सके । नगर क्षेत्र से प्रतिदिन लगभग 50-100 मी0 टन सी0एण्ड डी0 वेस्ट का जनित होता है । प्रतिदिन जनित सी0एण्डडी0 वेस्ट का निस्तारण किया जाएगा ।तदोपरांत recycling material से Bricks/curb stone/Tiles/slab cover तैयार किया जाएगा ।
इस अवसर पर नगर आयुक्त प्रयागराज रवि रंजन, अपर नगर आयुक्त मुशीर अहमद, पर्यावरण अभियंता उत्तम वर्मा, मुख्य अभियंता सतीश कुमार, माननीय पार्षदगण पार्षद नीलम यादव, रोमा भारती, कुसुमलता, निक्की कुमारी, दीपक कुशवाहा, शिव भारती, अमरजीत सिंह, ओमप्रकाश द्विवेदी, अनिल कुशवाहा, पूर्व पार्षद राजेश कुशवाहा, पार्षद प्रतिनिधि नीरज टण्डन, राम कुमार यादव, मुकेश सविता भारती, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, पवन श्रीवास्तव, राजेश कुमार निषाद पप्पू व सबीना यास्मीन सिद्दीकी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नैनी दिलीप केसरवानी, जोनल अधिकारी एस. पी. सी सिंह, अवर अभियंता जगवीर सिंह, अवर अभियंता एस. एन. पाण्डेय, अतुल केसरवानी, मनीष सिंह, सफाई निरीक्षक, फोरमैन वीरेंद्र पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित रहे ।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers