डिप्टी सीएम का खासम खास विधायक संजय गुप्ता चिल्ला चिल्ला कर सोशल मीडिया में दे रहा है उल्टा सीधा बयान । पत्रकार की लेखनी से घबराया तिकड़म बाज विधायक अपने कारनामों पर डालना चाहता है पर्दा । पत्रकार पर लगा रहा है उल जलूल आरोप ,भू माफिया विधायक ने अपने स्कूल कैंपस पास कर रखा है कई बीघा सरकारी एवं गरीबों की जबरन जमीन कब्जा ।
सूत्रों की माने तो संजय गुप्ता का बना कार्यालय भी सरकारी जमीन में है मौजूद । कैसे पीडब्लूडी हाईवे सड़क की पटरी पर है बना कार्यालय, यहां पर नहीं लागू होता है क्या पटरी से 60 मीटर दूरी का नियम । यदि जांच हुई तो होगा चौंकाने वाला खुलासा । आराजी नंबर 117 और 96 के बीच है मौजूद कार्यालय । पीडब्ल्यूडी की पुरानी रोड को भी कर लिया है तिकड़मबाज विधायक कब्जा । चारागाह में ही बन रही है तीन मंजिला बिल्डिंग । आखिर कब सरकारी जमीन की जिला प्रशासन करायेगा जांच ।आराजी नंबर 117 ,आराजी नंबर 89 में है हडवारी व बंजर, तालाबी नंबर 95 और 90 एवं 127 में भी है विधायक का कब्जा ।
आराजी नंबर 117 में तीन दलितों की जबरन डरा धमका कर जमीन को अपने पाल रखे अनुसूचित जाति के गुर्गे फकीरे लाल एवं उसके परिजनों के नाम करा रखा है रजिस्ट्री । हाल ही में पत्रकार की लेखनी से घबराकर कर विधायक अपने नाम और प्रीति केसरवानी के नाम दर्ज आराजी नंबर 124 की जमीन को 9/11/21 को अपने पत्नी सपना गुप्ता के नाम कराया ट्रांसफर । अभी बहुत कुछ खुलेंगे विधायक संजय गुप्ता भू माफिया के राज ,बस वक्त का करिए थोड़ा सा इंतजार ।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers