पानी की स्वच्छता बनाए रखने हेतु नालों की शत प्रतिशत टैपिंग, डोजि़ंंग (ट्रीटमेंट) तथा साप्ताहिक रूप से हो रही सेंपलिंग की फ्रीक्वेंसी बढ़ाते हुए 1 जनवरी 2022 से सप्ताह में तीन बार कराने के निर्देश दिए।
कटान को रोकने के दृष्टिगत सिंचाई विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही संतोषजनक न पाए जाने पर मेला अधिकारी
से निरीक्षण करने को कहा। लापरवाही पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
महावीर एवं त्रिवेणी मार्गों पर बनने वाले पुल नंबर एक एवं दो को 15 दिसंबर तक एवं अन्य तीन पुलों को 25 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में मेला कार्यालय स्थित आई ट्रिपल सी सभागार में माघ मेले 2022 के कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में एवं प्रयागराज में नदियों के पानी की स्वच्छता बनाए रखने के दृष्टिगत सभी नालों के अनट्रीटेड सीवेज का नदियों में डिस्चार्ज होने से शत प्रतिशत रोकने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पानी की स्वच्छता बनाए रखने हेतु नालों की शत प्रतिशत टैपिंग कराने के निर्देश देते हुए मंडलायुक्त ने सभी नालों की डोजि़ंंग (ट्रीटमेंट) आवश्यक रूप से सुनिश्चित कराने को कहा तथा साप्ताहिक रूप से हो रही नालों के पानी की सेंपलिंग की फ्रीक्वेंसी बढ़ाते हुए 1 जनवरी 2022 से सप्ताह में तीन बार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने को भी कहा है।
सैंपलिंग हेतु नाले के पानी को मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी स्थित लैब में अभी भेजा जाता है जिसकी टेस्ट करने की सीमित क्षमता होने के कारण मंडलायुक्त ने अधिक टेस्टिंग हेतु पलूशन कंट्रोल बोर्ड एवं गंगा प्रदूषण इकाइयों की लैबों से मदद लेने के भी निर्देश दिए हैं।
मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में नदी के बहाव के कारण हो रही कटान को रोकने के दृष्टिगत सिंचाई विभाग द्वारा स्लोप काटने एवं प्लेट लगाने की कार्यवाही संतोषजनक न पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को फटकार लगाते हुए मेला अधिकारी, श्री शेषमणि पांडे को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा निरीक्षण के दौरान अगर कार्यों में लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।
लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मेला क्षेत्र में बन रहे पांटून पुलों के निर्माण कार्यों की गति धीमी पाए जाने पर विभाग के अधिकारी को महावीर एवं त्रिवेणी मार्गों पर बनने वाले पुल नंबर एक एवं दो को 15 दिसंबर तक एवं अन्य तीन पुलों को 25 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।
कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा भी की एवं उनसे पर्याप्त मात्रा में सैंपलिंग सेंटर्स एवं एंबुलेंस की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। विभाग द्वारा 15 सेंपलिंग सेंटर्स, 30 एंबुलेंस एवं लगभग 11 वैक्सीनेशन सेंटर्स की भी व्यवस्था इस बार मेला हेतु की जा रही है। मंडलायुक्त ने पुलिस विभाग हेतु संस्थागत शौचालय का निर्माण उनकी टीम के आगमन से पहले बनाने के भी निर्देश दिए हैं।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers