प्रयागराज 10 दिसंबर। राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने राज्यसभा में कहा कि सरकार नये नये मेडिकल कॉलेज खोलने की धोषणा करतीं जा रही हैं पर दूर्भाग्य की बात है कि सबसे पुरे मेडिकल कॉलेज में एक मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सुविधाएं नगण्य हैं यहां पर हार्ट का आपरेशन तक नहीं होता हैं जिसकी वजह से लोग लखनऊ या दिल्ली का रूख करते हैं।
सांसद ने कहा कि यूपीए सरकार में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद से 100करोड़ और 25करोड़ उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को अपग्रेडेशन के लिए दिलाया गया था लेकिन अफसोस है कि बिल्डिंग बन गई पर जो हार्ट,कैंसर, लीवर जैसी गंभीर बीमारियों की सर्जरी अभी नहीं चालू हो सकीं।
सांसद ने कहा कि प्रयागराज और उसके आसपास के जिलों में चिकित्सकीय सुविधा नगण्य हैं नर्सिंग होम व प्राईवेट अस्पताल बहुत मंहगे हैं जो गरीब आदमी को चुस ले रहे हैं इसलिए यहाँ के मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड करने की अति आवश्यकता है जिससे आसपास के जिलों के मरीजों को दिल्ली लखनऊ ना भागना पड़े।
सांसद ने कहा कि सिर्फ नये मेडिकल कॉलेज कागज पर ना हो कर धरातल पर हो उसमें सब सुविधा हो और उसी के साथ पुराने मेडिकल कॉलेज को भी अपग्रेड कर सुविधाएं मुहैया कराई जाय।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers