कहते हैं परिवार के बीच में हुई लड़ाई कभी-कभी विकराल रूप ले लेती है और जिसका खामियाजा घर के बच्चों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ मामले मऊ आइमा थाना क्षेत्र में हुए नाबालिग बच्ची की हत्या के संबंध में देखा जा सकता है, जहां दो परिवारों के बीच की आपस की लड़ाई का पूरा खामियाजा एक सात साल की मासूम बच्ची को भुगतना पड़ा। मामला मऊ आइमा थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव का है जहां पर मुहसर जाति के कुछ लोग रहते हैं जहां पर बच्चा लाल मुहसर द्वारा एक 7 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। और पूरे मामले की वजह अगर जानी जाए तो काफी आश्चर्य करने की बात है क्योंकि यह मात्र 2 परिवारों के बीच में होने वाले आपसी कलह के चलते हुई है, जहां बच्चा लाल मुहसर उसके पड़ोस में रहने वाले श्रीराम मुहसर से कुछ पारिवारिक विवाद हो गया जिसके चलते आए दिन के बीच आपसी लड़ाई होती रहती थी एवं इससे क्रुद्ध होकर बच्चा लाल ने नशे की हाल में श्री राम के 7 वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी हत्या करने के बाद उक्त लाश को उसने पास की ही घनी झाड़ियों में फेंक दिया जहां पर जंगली जानवरों द्वारा नोच खसोटकर खाया गया।
इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक गंगा पार अभिषेक अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि बच्ची के साथ न तो किसी प्रकार का यौन उत्पीड़न किया गया था और ना ही उसे तेजाब से जलाया गया था यह सिर्फ और सिर्फ और सिर्फ आपसी पारिवारिक झगड़े में हुई लड़ाई के कारण हत्या की गई है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers