प्रयागराज डिस्ट्रिक्ट प्रयागराज मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन का किया गया गठन 5 दिसंबर रविवार को सदियापुर क्षेत्र स्थित सरदार कुलदीप सिंह के आवास पर बैठक किया गया।
बैठक में रीजनल स्पोर्ट्स अफसर अनिल तिवारी व अन्य सदस्यों की मौजूदगी में आपस में विचार-विमर्श कर सर्व सहमति से डिस्ट्रिक्ट प्रयागराज मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर आशीष द्विवेदी, उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, सेक्रेटरी सरदार कुलदीप सिंह, ज्वाइंट सेक्रेट्री कुमुद सिंह पाल, कोषा अध्यक्ष तर्मेंद्र सिंह व लीगल एडवाइजर के रूप में एडवोकेट पूनम यादव को चुना गया।
वही सभी पदाधिकारियों ने डिस्ट्रिक्ट प्रयागराज मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन के द्वारा जारी पद पर निष्पक्ष रुप कार्य करने का प्रण लिया साथ ही साथ खेल के प्रति लोगों को जागरूक करना।
बैठक में शामिल हुए रीजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर अनिल तिवारी ने बताया कि यह एसोसिएशन 30 साल से ऊपर के सभी खिलाड़ियों के लिए बनाया गया है जिसमें 14 गेम्स शामिल किए गए हैं जिसमें एथलेटिक्स, आर्चरी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, हैंडबॉल, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, शूटिंग, स्विमिंग, बालीबाल, वेटलिफ्टिंग तथा वॉटर स्पोर्ट्स।
इन सभी गेम्स के इवेंट भी ऑर्गेनाइज कराए जाएंगे ताकि लोग खेल के प्रति और जागरूक हो सके।
वही अध्यक्ष पद पर नियुक्त आशीष द्विवेदी ने अपनी बात को रखते हुए बताया कि लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में गेम इस तरह के तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। हमारे देश में खेलों को उतनी प्राथमिकता नहीं मिलती, जितनी शिक्षा को दी जाती है। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। खेल के प्रति हम जितना लोगों को प्रेरित करेंगे उतने ही अच्छे खिलाड़ी हमें देश के लिए मिलेंगे जो आने वाले समय में भारत देश को गौरवशाली बनाने काम करेंगे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers