जिलाधिकारी/नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा श्री संजय कुमार खत्री ने सोमवार को ’’59वें नागरिक सुरक्षा दिवस’’ के उपलक्ष्य में कलेक्ट्रेट स्थित सिविल डिफेन्स कंट्रोल रूम परिसर में नागरिक सुरक्षा ध्वज के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजोत्तोलन किया तद्उपरान्त नागरिक सुरक्षा का शपथ गृहण कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, डी0आई0जी0/एस0एस0पी0 श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी श्री शीपू गिरी, श्री नरेन्द्र शर्मा, उपनियंत्रक व श्री सादिक हुसैन सिददीकी, डि0चीफ वार्डन द्वारा क्रमशः महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय गृहमंत्री जी एवं गृह सचिव, महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा, भारत सरकार एवं निदेशक, नागरिक सुरक्षा, उ0प्र0 से प्राप्त संदेशों का वाचन किया गया। उपनियंत्रक द्वारा नागरिक सुरक्षा का परिचय, आपातकालीन सेवाओं के साथ-साथ स्थानीय वार्डनों द्वारा संपादित नागरिक सुरक्षा के सभी महत्वपूर्ण कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। श्री अनिल कुमार, चीफ वार्डन ने नागरिक सुरक्षा की आगामी कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्री अनुपम परिहार, प्रवक्ता, श्रीमती एकता शुक्ला, प्रवक्ता श्री राकेश कुमार पाण्डेय, श्री शेषनाथ सिंह, सहायक स्वीप अधिकारी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी, एस0एस0पी0, सी0डी0ओ0 महोदय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को अपने कर-कमलों से प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया गया तथा उन्होंने अपने-अपने संबोधनों में नागरिक सुरक्षा समस्त उत्कृष्ट कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। जिलाधिकारी ने कहा कि सिविल डिफेंस दैविय आपदा तथा अन्य अवसरों पर बहुत ही तनमयता, समर्पण एवं लगन से लोगो की निस्वार्थ सेवा करता है। कोरोना काल में सिविल डिफेंस के द्वारा किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है। कुम्भ मेला हो या माघ मेला हो या अन्य कोई महत्वपूर्ण अवसर हो, तो सिविल डिफेंस के लोग हर समय जनहित में तत्परता के साथ लोगो को अपनी सेवायें निस्वार्थ भाव से प्रदान करता है। उन्होंने इस अवसर पर सिविल डिफेंस के लोगो को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी सिविल डिफेंस के लोग इसी तरह से लोगो की मदद एवं सेवा निस्वार्थ भाव से करते रहेंगे। उक्त के पश्चात मतदाता जागरुकता, कोविड वैक्सीनेशन, प्लास्टिक पाॅलीथीन प्रतिबन्ध के प्रति जनजागरण हेतु रैली/रूटमार्च को जिलाधिकारी महोदय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया, जिसमें घुडसवार पुलिस के साथ पुलिस व पी0ए0सी0 बैण्ड के पीछे-पीछे बडी संख्या में समस्त प्रखण्डों के बैनर सहित नागरिक सुरक्षा के वार्डन/स्वयंसेवक गण, एन0सी0सी0 कैडेट्स आदि ने प्रतिभाग किया। रैली समापन के उपरान्त पुनः शेष अन्य पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये, देशभक्ति के गीत गाये गये। ध्वजोत्तोलन स्थल पर महिला पदाधिकारियों द्वारा फूलों की रंगोली सजाई गई तथा आज के कार्यक्रम का शुभारम्भ भी महिला पदाधिकारियों के स्वागत गीत से किया गया। आज के कार्यक्रमों की तैयारी के क्रम में कार्यालय परिसर की साफ-सफाई में श्री वसीम अहमद सिददीकी, आई0सी0ओ0 ने अपना सक्रिय योगदान दिया। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा समस्त प्रखण्डों के डिवीजनल वार्डन श्री संजीव वाजपेयी, श्री सुधीर सक्सेना, श्री महेन्द्र सक्सेना, श्री राजीव भनोट, श्री श्रीकृष्ण तिवारी, समस्त डि0डिवीजनल वार्डन, स्टाफ आफीसर्स श्री रविशंकर द्विवेदी एवं श्री रौनक गुप्ता, आई0सी0ओ0, पोस्ट वार्डन, सेक्टर वार्डन, मैसेंजर व स्वयंसेवको द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन रंजना त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers