इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब प्रयागराज तथा प्रेस फोटोग्राफर प्रयागराज की टीम फाइनल मैच से बाहर हो गई आज और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब कौशांबी तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब प्रयागराज के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें राकेश सोनकर की अच्छी अच्छे खेल के बदौलत कौशांबी के खिलाड़ियों का ट्राफी पर अब क्या हो गया।
आज सवेरे फाइनल मैच में दोनों टीमों से प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने परिचय प्राप्त किया इसके पश्चात सिक्का उछाल का डांस कराया तथा बल्लेबाजी करके मैच का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार और प्रदेश की सरकार खेलों के प्रोत्साहन के लिए लगी है हर तरह की सहायता दे रही है और आगे भी खिलाड़ियों को देगी।
फाइनल मैच के बाद सांसद केसरी देवी पटेल आई जी राकेश सिंह पुरस्कार वितरण किया।
इस अवसर पर प्रवीण श्रीवास्तव अखिलेश सिंह शैलेश पांडे अशोक पाठक मनोज श्रीवास्तव सभासद राजेंद्र पांडे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के संयोजक वीरेंद्र पाठक अतिथियों का अभिनंदन किया और प्रतियोगिता के बारे में परिचय कराया। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य पंकज श्रीवास्तव अरविंद सिंह पवन पटेल का अभिनंदन किया गया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य दिनेश त्रिपाठी राजेंद्र गुप्ता अजीत सिंह शम्स ताज पवन उपाध्याय वीर फिल्म धीरज अनवर खान आमिर शिव मोरिया विजित कुशवाहा विवेक पांडे अजीत चौहान नितेश सोनी मनोज पांडे कुलदीप शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित थे
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers