श्रीराम मंदिर आंदाेलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व विश्व हिंदू परिषद से अलग होकर संगठित और सशक्त राष्ट्र के लिए कार्य कर रहे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापकd व अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगड़िया दो दिन के प्रयागराज प्रवास पर हैं। शनिवार को उन्होंने बंधवा वाले बड़े हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजन और दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने श्रीबाघम्बरी पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरि से भी आशीर्वाद लिया। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु पर भी शोक जताया।प्रयागराज आगमन पर प्रवीण तोगडि़या ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर बन रहा है, यह खुशी की बात है। देश में राम राज्य लाना अभी बाकी है। यह तभी संभव होगा जब एक करोड़ से अधिक बेघर हिंदुओं को घर मिलेगा। उनके जीवन स्तर को भी सुधारना होगा। बेरोजगारों को रोजगार दिलाना होगा। प्रत्येक किसान को उनकी फसल की कीमत भी दिलानी होगी।उप मुख्यमंत्री केशव के ट्वीट अयोध्या, काशी भव्य निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है पर टिप्पणी करते हुए डा. तोगड़िया ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों के लिए संकल्प नहीं होता। उन्हें मजबूत इच्छा शक्ति के साथ कार्य करना चाहिए। संकल्प सत्ता से दूर बैठा व्यक्त ले तो बात समझ में आती है। भाजपा को चाहिए कि सदन में कानून बनाकर काशी और मथुरा में भव्य मंदिर का निर्माण करें। प्रत्येक सत्ताधारी दल को बताना होगा कि युवाओं को रोजगार दिलाने, सस्ती शिक्षा, आरोग्य जीवन व खुशहाल किसान के लिए क्या रोड मैप है। इन्हीं समस्याओं के समाधान से देश में रामराज्य आएगा।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers