नैनी स्थित शनि सेवा समिति अलौकिक शनि धाम मंदिर में शनि अमावस्या पर्व के अवसर पर भक्तों ने शनिदेव की भव्य आरती, तेल्याभिषेक, हवन पूजन किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रयागराज की महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी रही,मंदिर के व्यवस्थापक पंडित प्रवीण मिश्र महाराज ने सभी भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया। कार्यक्रम में मिश्रा बंधुओं द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी, नयन कुशवाहा, राकेश जायसवाल, इंजी नीलम यादव पार्षद, इंजी अमित पांडे, मधु मिश्रा, अनुभव कुशवाहा, रमन मिश्रा, सुष्मिता यादव, कोमल पाठक, दीपिका श्रीवास्तव , मनू मिश्रा, शिवम मिश्रा , रमन मिश्रा, महाकाल आदि भक्तगण मौजूद रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers