प्रयागराज। प्रयागराज मण्डल अपने सम्मानित रेलयात्रियों को बेहतर रेलयात्रा उपलब्ध कराने हेतु सदैव तत्पर रहा है | इसी क्रम में दिनांक 02.12.2021 को प्राप्त सूचना के अनुपालन में ट्रेन नंबर 12368 के प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 05 पर समय 21/00 बजे आने पर सब इंस्पेक्टर ज्योति शर्मा व महिला कॉन्स्टेबल निशा यादव एवं गीता, स्टेशन TTE विनोद कुमार, स्टेशन मास्टर एस के सिंह , रेलवे डॉक्टर अनीता गुप्ता द्वारा अटेंड किया गया ।
महिला यात्री रूपा देवी के पति गोपाल दास निवासी - भूसारी, थाना - समस्तीपुर, जिला - समस्तीपुर , बिहार मिले जिन्होंने बताया कि वे आनंद विहार से पटना तक की यात्रा कर रहे है तथा अपनी पत्नी के हालात से अवगत कराया| जिस पर मौके पर रेलवे डॉक्टर अनीता गुप्ता द्वारा परामर्श दिए जाने पर उप निरीक्षक द्वारा कोच में ही उपस्थित महिलाओं की सहायता से उक्त यात्री दमयंती देवी को अच्छी तरह से कवर करते हुए ट्रेन के नीचे उतारा गय| मौके पर उपस्थित डॉक्टर द्वारा महिला यात्री की कंडीशन देखते हुए उन्हें आगे की यात्रा ना करने की राय दी गई और तुरंत हॉस्पिटल में भेजने व एडमिट कराने का परामर्श दिया गया| एंबुलेंस 108 को त्वरित बुलाकर काल्विन हॉस्पिटल के इमर्जेंसी लेबर रूम में एडमिट कराया गया जहां पर उपस्थित डॉक्टर अमिता सिंह द्वारा बताया गया की आप लोग सही समय पर उक्त महिला को लेकर आए हैं डिलीवरी होने में बस कुछ ही समय बचा है|
डॉक्टर द्वारा बाद में बताया गया की उक्त महिला ने लड़के को जन्म दिया है जच्चा और बच्चा दोनों कुशल हैं जिसके लिए महिला रूपा देवी के पति गोपाल दास द्वारा रेलवे सुरक्षा बल, डाक्टर एवं रेल प्रशासन की त्वरित कार्यप्रणाली का आभार व्यक्त किया गया।|
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers