प्रयागराज लोको पायलट एंव गार्ड लॉबी के कर्मचारियों को नशा विहीन व तनाव रहित जीवन जीते हुये घने कुहासे में गाड़ी संचालन के बिन्दु पर पायलटों को संरक्षा का पाठ पढ़ाने व स्वयं के मंथन हेतु संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
नशा नाश का दूजा नाम, तन मन धन तीनों बेकाम स्लोगन के तहत रामा श्रृजन जन कल्याण संस्था के संरक्षक श्री ओम प्रकाश मिश्र द्वारा तम्बाकू, शराब के दुष्परिणाम के बारे में विभिन्न विधाओं से अवगत कराया गया साथ ही उससे बचने व स्वस्थ जीवन, स्वस्थ समाज की परिकल्पना को जीवंत किया गया अगले चरण में सुविख्यात डॉ0 श्री कमलेश तिवारी अवकाश प्राप्त मनोचिकित्सक, मनोविज्ञानशाला, प्रयागराज उ0 प्र0 द्वारा लॉबी प्रयागराज के रनिंग कर्मियों को भागदौड़ भरी जिन्दगी व कठोर नौकरी के साथ परिवार एवं समाज में सामंजस्य के साथ जीवन कैसे बितायें इन बिन्दुओं पर विधिवत पाठ पढ़ाया गया।
लॉबी प्रयागराज में प्रोजेक्टर पर चलचित्र, तमाम उदाहरण व कहानी के माध्यम से रनिंग कर्मियों को मनोचिकित्सा क्षेत्र में 30 वर्षों से जुडे़ श्री तिवारी जी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुये जीवन जीने की कला को महसूस कराया।
पंजाब एण्ड सिंध बैंक के शाखा प्रबन्धक संजय सिंह ने नये कर्मचारियों को अपनी सैलरी से बचत, निवेश, जीवन बीमा के प्रकार एवं पेंशन स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजीनियर (परिचालन) राहुल त्रिपाठी ने लोको पायलटों को संरक्षित संचालन एवं एसपीएडी/दुर्घटना से बचाव के लिए सिगनल को अंतिम क्षण तक निगाह बनाये रखने, गाड़ी की गति को सिगनल एवं मौसम के अनुसार नियंत्रित करने, प्लेटफार्म पर विशेष सजग रहते हुये हॉर्न का प्रयोग अधिकाधिक करने की सलाह दी एवं पायलटों की ड्यूटी पर आने से पूर्व विश्राम व ऊर्जावान होकर गाड़ी संचालन करने का पाठ पढ़ाया।
संगोष्ठी में भाग लेने वाले रनिंग कर्मियों ने लॉबी में सदैव इस प्रकार के सकारात्क सोच व कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुये प्रतिमाह आयोजन की मांग की ताकि अधिक-से-अधिक कर्मी लाभान्वित हो सके।
लॉबी प्रयगराज पर संचालित इस संगोष्ठी में 70 लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलटो के साथ कई लोको निरीक्षक भी शमिल रहें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ क्रू नियंत्रक परि. वासुदेव पाण्डेय द्वारा किया गया।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers