आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहकारिता एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी महिलाएं पत्थर गिरजा पर एकत्रित होकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं हाथों में पोस्टर बैनर लिए आंगनवाड़ी करता है सूबे की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यूपी सरकार की ओर से चार बार मानदेय बढ़ाया गया लेकिन आज तक बढ़ा हुआ मानदेय अभी तक नहीं मिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जो मानदेय मिलता है उसे घर का खर्च चलाना असंभव साबित हो रहा है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरकार के सभी काम कर रही हैं लेकिन काम के अनुरूप मानदेय नहीं मिल रहा है कई बार यूपी सरकार को ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे मजबूर होकर आज जिलाधिकारी द्वारा चिन्हित धरना स्थल पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers