प्रयागराज। माघ मेले से प्रयागराज की पहचान विष्वस्तर पहुंची इसके लिए एक बार फिर प्रदेश की योगी सरकार ने कमर कस ली हैं। इसी क्रम में अब योगी सरकार ने माघ मेला 2021-22 को दिव्य व भव्य बनाने के लिए मेलाधिकारी के तौर पर वरिष्ठ आईएएस आधिकारी शेषमणि पाण्डेय को नियुक्ति किया है।
जोकि आज दोपहर 02:00 बजे परेड स्थित मेला कार्यालय में कार्यभार संभालेंगे। बता दें कि 2012 बैच के वरिष्ठ आईएएस है शेषमणि पांडे वह प्रतापगढ़ के बाघराय थाना निवासी है।
इनकी शिक्षा-दीक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई है।
यह 1993 बैच के सीनियर पीसीएस अधिकारी थे। इनकी पहली तैनाती नैनीताल, सुल्तानपुर सहित कई जिलों में एसडीएम के पद पर हुई थी।
वर्तमान समय में विशेष सचिव हथकरघा के पद से मेलाधिकारी प्रयागराज मेला प्राधिकरण के पद पर तैनाती हुई है। ख़बर हैं की इस बार 30 दिनों तक चलेगा कल्पवास। माघ मेला जनवरी 2022 में लगेगा और कल्पवास का आरंभ 17 जनवरी पौष पूर्णिमा स्नान पर्व से होगा, जबकि समापन 16 फरवरी माघ पूर्णिमा स्नान पर्व पर होगा।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers