आगरा के थाना डौकी के बमरौली कटारा में देर रात पुलिस चौकी के नजदीक दो युवक एक मकान पर पोस्टर लगा रहे थे।
मकान मालिक ने दोनों युवकों को चोर समझकर गोली चला दी।
उनमें से एक युवक के गोली लग गई।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी हर्ष श्रीवास्तव और पवन शर्मा एक कोचिंग सेंटर पर काम करते हैं।
आज यूपीटेट की परीक्षा है।
इसके लिए दोनों युवक अपने कोचिंग सेंटर के विज्ञापन के पोस्टर लगाने के लिए डौकी के बमरौली कटारा में गए थे।
पुलिस चौकी बमरौली कटारा के पास एक घर के बाहर जब वह पोस्टर चिपका रहे थे तभी मकान मालिक ने चोर समझकर गोली चला दी।
गोली हर्ष श्रीवास्तव के कमर के पास लगी।
दूसरा युवक पवन गोली की आवाज सुनकर वहां से भाग गया थोड़ी देर के बाद वह वापस आया और उसने अपने साथी हर्ष को वहां से उठाकर पुलिस चौकी ले आया और पुलिस को पूरी जानकारी दी।
आनन-फानन में पुलिस ने घायल युवक हर्ष श्रीवास्तव को अस्पताल में भर्ती कराया। और उसके परिजनों को सूचित किया गया।
पुलिस का कहना है कि अभी तक घटना के संबंध में घायल युवक के परिजनों ने कोई भी तहरीर थाने पर नहीं दी है।
तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers