आज दिनांक 26 नवंबर 2021 को प्रयागराज मंडल के संकल्प सभागार में मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मंडल श्री मोहित चंद्रा की अध्यक्षता एनडीआरएफ (National Disaster Response Force) की टीम के साथ टेबल टॉप बैठक का आयोजन किया गया| इस अवसर पर अपने संबोधन के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री मोहित चंद्रा ने कहा की सभी विभागों के कार्य करने की शैली और रफ्तार अलग अलग होती है। किसी दुर्घटना की स्थिति में विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय की स्थिति ही यह निर्धारित करती है कि हम उस दुर्घटना के प्रभाव से कितनी शीघ्र निकल पाएंगे। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने कहा कि इस प्रकार के मौक ड्रिल के आयोजन से हम आपात की स्थिति के लिए अपनी तैयारियों का भी आकलन कर पाते हैं और अपनी तैयारियों को किस प्रकार से और बेहतर बना सकते है इसका भी आंकलन कर सकते है|
इस अवसर पर उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट श्री दिनेश कुमार ने बताया इस बैठक के आयोजन का मख्य उद्देश्य कल दिनांक 27 नवंबर 2021 को सुबेदारगंज स्होटेशन पर होने वाली माक एक्सरसाइज के दौरान ली जाने वाली सावधानियों और किए जाने वाले कार्य पर विस्तृत जानकारी के लिए किया गया है| इस दौरान उन्होंने बताया की मौके एक्सरसाइज का मुख्य उद्देश दुर्घटना के दौरान विभिन्न एजेंसियों के मध्य बेहतर समन्वय को स्थापित कर कार्य करना है| बेहतर समन्वय के फल स्वरुप आवश्यकता अनुसार विभिन्न एजेंसियों एक ही दिशा में कार्य बेहतर परिणाम पाए जा सकते हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि मौके एक्सरसाइज की आवश्यकता हमारी तैयारियों के आकलन के साथ किसी भी आपदा के दौरान उस आपदा से निपटने के लिए बनाए गए प्लान को एग्जामिन करने के लिए है|
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सामान्य श्री अजीत कुमार सिंह अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन श्री अमित मिश्रा अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा श्री अतुल गुप्ता सहित प्रयागराज मंडल के सभी विभागों के शाखा अधिकारी एवं नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के सदस्य, सिविल डिफेन्स, डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन फायर डिपार्टमेंट एवं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers