प्रयागराज के फाफामऊ इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है एक ही परिवार के चार व्यक्तियों की धारदार हथियार से हमला कर नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात 23 नवंबर की रत की बताई जा रही है। पुरानी रंजिश में गांव के ही कुछ व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने संदिग्ध हत्यारोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। मृतको के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से पुलिस को कुल्हाड़ी भी बरामद हुई है जिससे आशंका जताई जा रही है कि कुल्हाड़ी से ही वार करके चारों लोगों की हत्या की गई है फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम सभी पहलुओं की बारीकी से छानबीन की जा रही है । 4 लोगों के रात में सोते समय हुई हत्या का पूरा मामला गंगा पार के फाफामऊ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गोहरी मोहनगंज गांव का है। जहाँ बीती रत फूलचंद (50) पत्नी मीनू देवी (45) और 17 वर्षीय बेटे बाबू और 13 वर्षीय बेटी गुड़िया के साथ घर में सो गए थे। सुबह देर घर का दरवाजा नहीं खुलने पर स्थानीय लोगों ने बुलाने का प्रयास किया। बावजूद इसके घर से कोई आवाज नहीं आने पर ग्रामीणों के जरिए पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के आने पर घर के अंदर जाने पर पति पत्नी और बेटी का एक जगह पर रक्तरंजित शव पाया गया। जबकि 13 वर्षीय बेटे का शव घर के दूसरे हिस्से में पाया गया। मौके पर धारदार हथियार भी पाया गया है। पुलिस ने धारदार हथियार को कब्जे में ले लिया है। साथ ही फोरेंसिक समेत पुलिस की सभी टीमें जांच पड़ताल में जुट गई हैं। पुलिस को शुरुआती जानकारी मिली है की जमीन के पुराने विवाद में ही घटना को अंजाम दिया गया है।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers