प्रयागराज: कांग्रेसियों ने महंगाई के मुद्दे पर प्रदेश और केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की। उन्होंने दोनों सरकारों पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए गले में सब्जियों की माला पहनकर प्रदर्शन किया, वहीं रसोई गैस के खाली सिलेंडर लेकर मार्च निकाला। बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने 14 से 24 नवम्बर तक प्रदेशव्यापी प्रतिज्ञा पदयात्रा करने का आवाहन किया था। बुधवार को बहुगुणा मार्किट चौराहा स्थित इंदिरा प्रतिमा पर जुटे सैकड़ों कांग्रेसियों ने केन्द्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महंगाई के खिलाफ पदयात्रा निकाल रहे कांग्रेसियों का नेत्तृत्व कर रहे प्रदेश महासचिव मुकुन्द तिवारी ने कहा की रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी से लोगो के घरों का बजट बिगड़ गया जिसपर सरकार सुध लेने को तैयार नहीं। वहीं यात्रा को शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने झंडा दिखा कर रवाना किया। जहां से नेवादा, राजापुर, न्याय मार्ग होते हुए कांग्रेसी एजी आफिस चौराहे से प्रधान डाकघर पर नुक्कड़ सभा कर यात्रा समाप्त किया। गंगापार जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि महंगाई से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, लेकिन इस ओर न तो केंद्र सरकार का ध्यान है और न ही प्रदेश सरकार का। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हसीब अहमद ने आरोप लगाते हुए बताया कि मंडियों से बिचौलिए किसानों से सब्जियां और टमाटर कौड़ियों के भाव में खरीद कर बाज़ारो में महंगे दाम पर बेचते हैं। जिससे महंगाई अपनी सारी सीमाएं लांध रही है।
इस दौरान: मुकुन्द तिवारी, सुरेश यादव, प्रदीप मिश्रा अंशुमन, उज्वल शुक्ला, नफीस अनवर, अशोक सिंह, हसीब अहमद, गौरव पाण्डेय, सुशील कुमार, सुरेंद्र शुक्ला, रंजन प्रजापति, कमल भाटिया, दीपचंद्र शर्मा, नयन कुशवाहा, निजाम उद्दीन, शकील अहमद, शुभम शुक्ला, शाहनवाज असलम, सुशील मिश्रा, मो०हसीन, राजू सिंह, सिराज अहमद, शशिकांत तिवारी, दरख्शा कुरैशी, मो०खालिद, मनोज सिंह, सचिन पाण्डेय, अवध नारायण शुक्ला, नुरुल कुरैशी, मो०अफरोज समेत आदि लोग मौजूद रहे
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers