प्रयागराज सिविल लाइंस स्थित इंदिरा भवन व्यावसायिक केंद्र में आवारा कुत्ते खतरनाक हो गए हैं,जो अब इंदिरा भवन आने-जाने वाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं,आलम यह है कि लोग इंदिरा भवन व्यावसायिक केंद्र आने से कतरा रहे हैं,
आज जनता दल(सेक्युलर)की आपात काल बैठक कैम्प कार्यालय सिविल लाइंस इंदिरा भवन में बुलाई गई जिसमें जेडीएस जिलाध्यक्ष मोo इरशाद ने बताया कि नगर निगम में बार-बार शिकायत के बावजूद आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई कार्यवाही नहीं हो रही है,नगर निगम के पशुधन अधिकारी आँख बंद करके बैठे हैं,आज जेडीएस जिलाध्यक्ष ने जैसे ही अपना कार्यालय खोला तो आवारा कुत्ते घुस आए,भगाने का प्रयास किया तो कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया,इसी बीच बगल के पड़ोसी को भी देखकर भौकना शुरू कर दिया भगाने की कोशिश की तो उनको भी दौड़ा लिया,दुकानदार व ग्राहक काफी डरे सहमे हुए हैं,आवारा कुत्ते इंदिरा भवन आने-जाने वाले लोगों से खाने-पीने की सामग्री प्राप्त करने के लिए भौकने के साथ झपट पड़ते है,व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है,
जेडीएस मोo इरशाद ने बैठक बुलाकर नगर निगम के अधिकारियों से कार्यवाही कराने और आवारा कुत्तों की नशबंदी कराने की मांग की,निर्णय लिया कि नगर निगम यदि अब भी कार्यवाही नहीं करता है तो आगामी 15 दिसम्बर 2021 को नगर निगम कार्यालय का घेराव कर धरना/प्रदर्शन किया जाएगा,
जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी,
बैठक में मुख्य रूप से मोo इरशाद,एजाज,अभिषेक, सिराज,शंकर,(पी सीओ गुड्डू),गोलू, आमिर, मुकेश,फ़ैज़ आदि लोग थे,
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers