आगरा ( अशोक चावला ) आगरा पत्नियां अपने पति को सबक सिखाना चाहती हैं।
वह यह भी चाहती हैं कि पति को सजा न मिले पुलिस पति को बुलाए और डंडों से पिटाई करें।
आगरा में पति पत्नी के विवाद लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
पुलिस के पास आने वाली शिकायतों में से 100 में से 60 % मामले घरेलू हिंसा के आ रहे हैं।
महिलाओं की समस्याएं निपटाने के लिए पुलिस थानों पर भी पंचायतें होने लगी हैं।
मगर बहुत कम मामलों में ही कोई नतीजा निकल पाता है।
आगरा की कई थाना प्रभारियों ने बताया कि बड़ी संख्या में पीड़ित महिलाएं मुकदमा तक नहीं लिखवाना चाहती हैं।
वह सिर्फ इतना चाहती है कि पुलिस उनके पति को बुलाएं और हड़काये और उन्हें यह एहसास कराएं की पत्नी को परेशान किया तो उन्हें भी जेल जाना पड़ सकता है।
पुलिस थोड़ी सख्ती करें
दूसरी तरफ महिलाएं यह भी चाहती हैं कि उनका घर न टूटे वह अपने पति के साथ रहना चाहती हैं।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers