प्रयागराज - जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने देव दीपावली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत संगम क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा, यातायात तथा पार्किंग स्थल की व्यवस्था जायजा लिया। 20 ब्लाकों में संगम क्षेत्र को बाटा गया है, जहां पर दीप प्रज्जवलित किया जाना है। वहां पर उन्होंने बनाये जाने वाले स्टेज एवं बैठने की व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किया। इस बार 5 लाख दीपों से संगम क्षेत्र को सजाया जायेगा, जिसका जनपद वासी इस अद्भूत दृश्य का लुफ्त उठा सकेंगे। इस पूरे कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए एडीएम प्रशासन हर्ष देव पाण्डेय को इसका नोडल बनाया गया है। कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए पाँच मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगायी गयी है। यातायात तथा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गये है। गहरे पानी में कोई न जाने पाये, इसके लिए बैरिकेटिंग के अलावा जेटी की भी व्यवस्था की गयी है। इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ जनपद के सम्मानित लोगों को भी कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया है। सेक्टर वाइज विभागों एवं अन्य लोगो को बांटा जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पूर्णतया पालन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने मार्गों पर साइनेज तथा पार्किंग आदि की व्यवस्था को भी देखा। जिलाधिकारी ने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार रहे कि आमजन मानस को कोई समस्या न हो। यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को दिशा-निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर सैण्ड आर्टस आदि की व्यवस्था के साथ-साथ शहर के चैराहों को भी सजाया जायेगा। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देशित किया कि देव दीपावली पर्व पर बिजली सुचारू रूप से चलती रहे। जिलाधिकारी ने नगर निगम को साफ-सफाई एवं पानी के टैंकर, मोबाइल ट्वायलेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने को कहा है। इस अवसर पर ए0डी0एम0 प्रशासन हर्ष देव पाण्डेय, एस0डी0एम0 मेला संतराम श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers