प्रयागराज ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM विधानसभा फूलपुर तहसील पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में गंगा पार की तीनों तहसीलों में आलू गेहूं चना मटर आदि की बुवाई के समय किसानों को हो रही परेशानी और बेबसी को लेकर सहकारी समितियों के कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत करके खाद को ब्लैक में बेच दे रहे हैं जो ग्रामीण क्षेत्र समिति तक नहीं पहुंच रही है और किसान उर्वरक ₹300 से ₹500 तक ज्यादा कीमत जेकर मजबूरी मैं खरीद रहे हैं राज्यपाल के नाम प्रेषित ज्ञापन में यह मांग की गई है की तत्काल कालाबाजारी पर लगाम लगाई जाए और किसानों को निर्बाध तरीके से उर्वरक खाद मुहैया कराई जाए जिससे किसानों और फसल को कोई नुकसान ना पहुंचे ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से हरदेव सिंह एडवोकेट,अफसर महमूद,सैयद मोहम्मद मुंतज़िर,अली शेर, प्रकाश पासी,अमरीश पासी, विपिन पांडे,अब्दुल सत्तार, इश्तियाक हुसैन,जवाहर गुप्ता, अख्तर इदरीसी,जुलकरनैन, सय्यद मोहम्मद काजी,अंसार उल हक,मोबीन खान आदि लोग उपस्थित थे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers