प्रयागराज महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी ने शहर उत्तरी विधानसभा में वार्ड नं 15 विश्वविद्यालय क्षेत्र, वार्ड नं 55 मेडिकल कॉलेज क्षेत्र, वार्ड 35 एलनगंज, वार्ड नं 32 तेलियरगंज, वार्ड नं 17 फाफामऊ के लगभग ढाई करोड़ (25000000) की लागत से नगर निगम प्रयागराज के विकास कार्यो शिलान्यास/लोकार्पण किया ।
(1) वार्ड 15 यूनिवर्सिटी क्षेत्र में फतेहपुर बिछुआ आंतरिक मार्ग पर काली मंदिर से मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण कार्य ।
(2) टैगोर टाउन में फतेहपुर बिछुआ में पार्षद आवाज से प्रेमचंद बुलबुल तरुण कुमार अशोक के मकान तक एवं संतों के मकान से मंदिर तक सीसी एवं नाली गली का निर्माण कार्य ।
(3) वार्ड 17 फाफामऊ में अशोक सिंह के मकान से मुकुंद तिवारी के घर होते हुए जेडी सिंह के मकान तक गली में इंटरलॉकिंग कार्य ।
(4) वार्ड नंबर 18 गंगानगर में गौरव पब्लिक स्कूल के सामने चंद्र कुमार यादव मकान संख्या 56/67 तथा से लेकर मकान संख्या 17 के सामने इंटरलॉकिंग कार्य
(5) वार्ड नंबर 21 में गली नंबर 15 का निर्माण कार्य ।
(6) वार्ड नंबर 21 निरुपमा कालोनी में सड़क, नाली सुधार कार्य ।
(7) गंगानगर में स्टेनली रोड से अरुण कुमार के घर तक पटरी इंटरलॉकिंग कार्य ।
(8) अंबेडकर पार्क के पास बी.एल केसरवानी के मकान से मोहम्मद साबिर के मकान तक व असलम के मकान से रामू गौतम के मकान से खलील मंजिल तक एवं राधेश्याम पाण्डेय के मकान तक गली का निर्माण कार्य ।
(9) राम प्रिया रोड पर मेन रोड से दया प्रसाद के घर व पुलिया होते हुए मोबाइल शॉप तक सड़क निर्माण कार्य ।
(10) जार्ज टाउन में आनंदमयी कॉलोनी की आंतरिक सड़को का मरम्मत कार्य ।
(11) वार्ड 17 आवास योजना फाफामऊ के अन्तर्गत सेक्टर बी में भूखंड संख्या बी 185 दे बी165 तक सड़क नाली सुधार कार्य ।
(12) वार्ड 17 शान्तिपुराम आवास योजना फाफामऊ के अन्तर्गत सेक्टर सी में भूखंड संख्या 245 से भूखंड संख्या 124 तक सफक नाली का सुधार कार्य ।
(13) वार्ड 17 शान्तिपुराम आवास योजना फाफामऊ के अन्तर्गत 30 मीटर मुख्य मार्ग पर पैंच मरम्मत एवं रोड पटरी सुधार कार्य ।
(14) जोन 3 शान्तिपुरम आवास योजना फाफामऊ के अंतर्गत सेक्टर बी में भूखंड संख्या 357/3 में भूखंड संख्या 285तक सड़क नाली , पुलिया सुधार कार्य ।
(15) वार्ड 17 शान्तिपुराम आवास योजना के अन्तर्गत सेक्टर सी में प्राइमरी स्कूल के बगल में सी.सी. का निर्माण कार्य।
(16) पुराना फाफामऊ में आंतरिक गालिया में इंटरलॉकिंग कार्य ।
(17) फाफामऊ में प्राची हॉस्पिटल के पास पुलिया एवं नाली निर्माण कार्य ।
(18) डि. एल केसरवानी, रामू गौतम के मकान तक इंटरलॉकिंग का कार्य। इस अवसर पर पार्षद नन्दलाल, पार्षद आकाश सोनकर बबलू , पार्षद नितिन यादव, पार्षद हीरामणि भोला तिवारी, पार्षद विनोद सोनकर, पार्षद रिंकी यादव, पार्षद रंजन कुमार, नामित पार्षद सबीना यास्मीन सिद्दीकी व अनूप मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल भट्ट, मण्डल अध्यक्ष अजय सिंह, मण्डल अध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, मण्डल महामंत्री राजेश वर्मा, मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा आकाश कनौजिया, पार्षद प्रतिनिधि राम कुमार यादव, क्षेत्रीय सदस्य युवा मोर्चा हर्ष केसरी, महानगर मंत्री सचिन जायसवाल, सचिन यादव, पिछड़ा मोर्चा जिलामंत्री संदीप गोस्वामी, कृतज्ञ नारायण त्रिपाठी, मंगलेश सिंह डब्लू , राहुल शुक्ला, हिमांशु मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers