प्रयागराज महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा के अंतर्गत पांचवे दिन शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने उत्तरी और दक्षिणी विधानसभा इलाकों में यात्राएं निकाली । तिकोनिया पार्क से होते फाफामऊ बाजार में नुककड सभा में पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि आसमान छूती महंगाई से लोगों में गुस्सा है । भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का आवाहन करते याद दिलाया कि कोरोना से बेइलाज हजारों मौतों से बेफिक्र मोदी एवं योगी कैसे बंगाल चुनाव प्रचार में जुटे रहे । जनता इनको सबका सिखायेगी । चमेली धर्मशाला से जीरो रोड, रामबाग , साउथ मलाका की दक्षिणी की यात्रा में प्रभारी महासचिव राघवेंद्र सिंह ने कहा कि तानाशाही रवैये और बढ़ती हिंसा की जिम्मेदार योगी सरकार को लोग उखाड़ फेंकगें । अहंकार इन्हें ले डूबेगा । शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन , उज्जवल शुक्ला, विजय मिश्रा, अभय अवस्थी, इशरत चाँद, मिथिलेश सिंह, अनूप सिंह, श्याम जी गुप्ता, आर डी वर्मा, शादाब अहमद, ओपी दुबे , रोहन सिंह, राजू पाल , गुल्लू गांधी , अरशद अली आदि थे ।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers