खाद के लिए लाठी नहीं खायेगा किसान-रेवती रमण सिंह
18 को बारा तहसील व 20 को करछना तहसील पर धरना प्रदर्शन
प्रयागराज 17 नवम्बर। राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने किसान विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि किसान खाद के लिए लाठी खायें भगदड़ में कुचला जाय और रातभर आवारा जानवरों से अपनी उपज को बचाकर सरकारी क्रय केंद्र ले जाये तो वहाँ कोई ना कोई नुक्स निकाल कर वापस कर दिया जाता हैं जिससें वह मजबूर होकर अपनी उपज औवने पौवने दाम पर बिचौलियों को बेचता है।उन्होंने कहा कि किसान को उसकी मेहनत का उचित मूल्य नहीं मिलता और वो आर्थिक दबाव में अपना जीवनयापन करता हैं।
पूर्व प्रदेश प्रवक्ता विनय कुशवाहा ने कहा कि भीषण मंहगाई, बढ़ती बेरोजगारी, कुचलते किसान और निरंकुश अधिकारी व भ्रष्टाचार यह हैं भाजपा का रामराज्य ।
उन्होंने कहा कि भाजपा की योगी-मोदी सरकार के जनविरोधी नीतियों के विरोध में सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह 18 नवंबर 2021 को बारा तहसील पर तथा 20नवंबर 2021 को दिन 11 बजे करछना तहसील धरना प्रदर्शन करेंगे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers