मैराथन रूट मार्गों पर भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें दुरूस्त कराये जाने का दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने मैराथन रूट मार्गों पर दवाओं की किट के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था कराये जाने का दिए निर्देश
प्रातःकाल एक्सप्रेस सच से रूबरू
प्रयागराज। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में 19 नवम्बर, 2021 को होने वाली 36वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन की तैयारियों के सम्बंध में संगम सभागार में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मैराथन रेस मार्गों की मरम्मत एवं साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि मार्गों पर आवश्यक दवा की किटों के साथ-साथ एम्बुलेंस की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये। उन्होंने क्षेत्राधिकारी यातायात को निर्देशित किया कि जिन मार्गों पर दौड़ किया जाना है, उसमें टैªफिक की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाये तथा मार्ग का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्थायें भी पहले से दुरूस्त करा लिया जाये। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को वाहनों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये है। जिलाधिकरी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि विद्यालयों के बच्चों की सहभागिता एवं समापन के अवसर पर समापन समारोह में सम्मिलित किया जाये तथा अपर जिलाधिकारी (नगर) को निर्देशित किया कि सेक्टर वाइज सेक्टर मजिस्टेªटों की तैनाती सुनिश्चित करा ली जाये तथा पी0ए0सी0 आदि की समुचित व्यवस्था करा ली जाये। इस पूरे कार्यक्रम के लिए उपजिलाधिकारी सदर को नोडल नामित किया गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर श्री मदन कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री अनिल तिवारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers