प्रयागराज भारतीय जनता पार्टी शहर पश्चिम विधानसभा के जमुना पट्टी मंडल के कटौला गांव में सदस्यता अभियान का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि फूलपुर सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल ने लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई और अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदू धर्म शास्त्र जीवन के प्रारंभ से ही कर्म प्रधान की शिक्षा देता है उन्होंने आगे कहा कि मोदी योगी सरकार जनता हित में नित्य कोई नूतन कार्य करती है जिससे भारत की जनता अपने को गौरवान्वित महसूस करती है उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों के आवागमन के लिए पुल सड़क रेल मार्ग हवाई मार्ग सभी सुविधा सुगम कराई है साथ ही साथ बिजली अनवरत मिल रही है जबकि पूर्वर्ती सरकारों में बिजली के लिए लोग त्राहिमाम त्राहिमाम किया करते थे उन्होंने आगे कहा कि कानून व्यवस्था, राशन वितरण, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस ,भी इस सरकार की उपलब्धि है जबकि 2 वर्ष वैश्विक महामारी के कारण हर व्यक्ति अपने को असहाय महसूस कर रहा था परंतु प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जनता के हित को दृष्टिगत रखते हुए पिता की अंत्येष्टि को भी प्राथमिकता नहीं दी उन्होंने आगे कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है की जनता पुनः भाजपा को अपना आशीर्वाद देगी और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पुनः पद स्थापित होगी l
फूलपुर सांसद मीडिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव ने बताया कि सांसद महोदया आज इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित बाल मेले के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर बच्चों को उपहार भेंट किया तथा भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुई l
उक्त कार्यक्रम में विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ब्लाक प्रमुख रंजीता पासी जमुना पट्टी मंडल अध्यक्ष ज्ञान बाबू केसरवानी अनिल केसरवानी प्रदीप सोनी पार्षद पवन श्रीवास्तव श्रवण पाल प्रेम केसरवानी रामलोचन साहू राजेश पटेल आभा मधुर विजय पटेल चंद्रिका पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers