समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक मे पीडीए सदस्यों के चुनाव मे दो सपा पार्षद मो०आज़म व मंजीत कुमार की ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के उपरान्त नगर कार्यालय मे आगमन पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन व नगर महासचिव की उपस्थिति मे कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर ज़ोरदार ढ़ंग से स्वागत किया।वही महिला सभा की प्रदेश कमेटी मे श्रीमती इन्दू यादव ,निर्मला यादव व सत्यभामा मिश्रा को प्रदेश सचिव व रीता मौर्या को प्रदेश कमेटी महिला सभा मे कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत होने पर सभी नवनियुक्त महिलाओं को फूल माला पहना कर उनका भी सम्मान किया गया।नगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत बैठक भी आयोजित की गई।बैठक मे वोटर लिस्ट मे नाम बढ़वाने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट मे बढ़वाने व मृत लोगों के नाम कटवाने को लेकर चर्चा की गई।श्री इफ्तेखार ने सभी नवनियुक्त महिला पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए घर घर जा कर महिलाओं को अखीलेश यादव सरकार मे हुए कार्यों व समाजवादी पार्टी को वोट देने को जागरुक करते हुए 2022 मे सपा की सरकार बनवाने का आहृवान किया।वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ सपा नेता वज़ीर खान के नेत्रित्व घंटाघर स्थित छुन्नन गुरु की प्रतिमा स्थल पर नवनियुक्त महिला सभा की पदाधिकारीयों का स्वागत करने और बूथ व सेक्टर को लेकर रणनीति बनाई गई।नगर कार्यालय पर सै०इफ्तेखार हुसैन ,महासचिव रवीन्द्र यादव ,महेन्द्र निषाद ,नन्दलाल नन्दा ,मो०ग़ौस,अब्दुल समद ,फज़ल खान ,मंजू यादव ,प्रतिमा रावत ,मालती यादव ,रेनू गौतम ,उर्मिला सिंह ,सुनीता यादव ,संतोष निशाद ,संतोश यादव ,सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव ,भोला पाल , चन्द्र श्रीवास्तव,मो०सऊद ,मो०हसीब अरशद हुसैन ,अब्दुल्ला तेहामी ,मो०अज़हर अहमद ,जयभारत यादव,शिव ओम सिंह पटेल ,रोहित कुमार यादव वरुण कुमार सोनकर आदि उपस्थित रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers