भाजपा महिला मोर्चा मुट्ठीगंज कार्यालय का उद्घाटन व सदस्यता अभियान प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी मुट्ठीगंज मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्षा श्रीमती स्वाति गुप्ता जी के कार्यालय का उद्घाटन किया गया तथा जनता के बीच भाजपा की सदस्यता अभियान भी चलाया गया इस कार्यक्रम में कार्यालय का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि उत्तरप्रदेश के यशस्वी कैबिनेट मंत्री श्री नंद गोपाल नंदी जी, मंडल के अध्यक्ष श्री किशोरी लाल जायसवाल व जिला अध्यक्ष श्रीमती शिखा रस्तोगी के कर कमलों द्वारा किया गया सदस्यता अभियान के अंतर्गत लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय, रूपाली, पिंकी ,मंजू ,अनीता ,पूजा ,रेनू छाया, मोना ,प्रीति ,परमानंद सत्या, पवन ,आशीष, राकेश, राज कुमार, अजय,कमलेश अवधेश, रमेश, मयंक, अंकित मयूर, हिमांशु ,रवि, प्रदीप, आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers