मंसूरअली पार्क से महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा प्रयागराज। शहर पश्चिमी विधानसभा के अंतर्गत मंसूर अली पार्क से पूर्व प्रदेश महासचिव फुज़ैल हाशमी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियो ने महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली । सरकार विरोधी नारे लगाते पदयात्रा विभिन्न इलाकों से होती हुई नखास कोना पहुंच नुककड सभा में तब्दील हुई । वक्ताओं ने योगी सरकार पर युवाओं, किसानों, महिलाओं और व्यापारी विरोधी होने का आरोप लगाया । कहा कि पिछले सात सालों में अर्थव्यवस्था तहस नहस करने वाली सरकार के कार्यकाल में बेरोजगारी की दर 45 वर्षो में उच्चतम स्तर पर है । प्रभारी प्रदेश सचिव उज्जवल शुक्ला, तस्लीमउददीन, मो0 असलम, अनिल कुशवाहा , परवेज़ सिद्दीकी, अरशद अली, अनूप सिंह, मो0 शहाब, रजिया सुल्तान, रावेंद रवि, अजमल राजू, रेयाज़ अहमद , आमिर खान आदि शामिल थे ।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers