वाराणसी में भाजपा की बैठक में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सलमान खुर्शीद की किताब पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने हिंदुओं का अपमान किया है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि वह तत्काल इस किताब, जिसके द्वारा हिंदू संगठनों और हिंदू समाज का अपमान किया गया है, उस अंश को वापस लें। जबकि सोनिया गांधी, जनेऊ धारी बनने वाले राहुल गांधी और पुजारिन बनीं प्रियंका गांधी के दिल में भगवान की असली भक्ति है या नकली भक्ति, दो दिन से यह प्रकरण चल रहा है लेकिन इन तीनों लोगों का कोई बयान मैंने नहीं देखा है। इनकी चुप्पी ठीक नहीं है।
वहीं, अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर के जिन्ना के संबंध में आए बयान पर उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि अब बहुत देर हो गई है। जिन्ना तो दफन हो गए हैं, अब वो बाहर नहीं आएंगे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में 300 सीटों से ज्यादा जीतेगी। भाजपा भी भी 300 सीटों से कम नहीं जीतती है, चाहे वह लोकसभा हो या विधानसभा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक पर केशव मौर्य ने कहा कि अमित शाह का जब भी मार्गदर्शन होता है तो हमारी यानी भाजपा की ऐतिहासिक जीत होती है। 2014, 2017 और 2019 इस बात की गवाह है। 2022 के लिए हम सभी का मार्गदर्शन करने के लिए वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह आ रहे हैं।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers