प्रयागराज। केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पं. दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर शोध पीठ स्थापित की जाएगी। सोमवार को आयोजित इविवि के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि गरीबों के जीवनस्तर में सुधार करने के लिए पीठ के माध्यम से अध्ययन किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन को सुधारना है। इसमें विश्वविद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। कहा कि शोध लाइब्रेरी तक सीमित न रहें उनका उपयोग आम जीवन को बेहतर बनाने में होना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालयों से आंतरिक संसाधन सृदृढ़ करने पर भी बल दिया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को लागू करने की अपील की। इस दौरान दो सत्रों 2018-19 और 2019-20 के 10 मेधावियों को कुलाधिपति पदक दिए गए। इनमें चार स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं।
263 टॉपर्स को मेडल और तकरीबन 550 शोधार्थियों को पीएचडी की डिग्री दी गई। शिक्षा मंत्री विज्ञान संकाय स्थित मेजर ध्यानचंद स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर का लोकार्पण किया। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने महिला छात्रावास परिसर स्थित गार्गी गर्ल्स हॉस्टल और कुलाधिपति आशीष कुमार चौहान ने इंटरनेशनल हॉस्टल के पास नवनिर्मित चंद्रशेखर आजाद इंटरनेशनल हॉस्टल का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी और केशरी देवी पटेल, हॉकी कोच पीयूष दुबे आदि रहे।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers