प्रतापगढ़ - कुंडा : पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों को लेकर जिले के शिक्षक और कर्मचारियों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में सभाकर अपनी आवाज बुलंद की। सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं की जाएंगी, इसी तरह संघर्ष जारी रहेगा। शिक्षक व कर्मचारी धरना-प्रदर्शन के माध्यम से शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते रहेंगे।
गुरुवार सुबह कर्मचारी, शिक्षक पेंशन मंच प्रतापगढ़ के बैनरतले जिलेभर के शिक्षकों और कर्मचारियों का जमावड़ा कलक्ट्रेट में हुआ। कर्मचारी व शिक्षकों ने नई पेंशन व्यवस्था वापस लेने और पुरानी पेंशन लागू करने की मांग करते हुए आवाज बुलंद की। अध्यक्षता करते हुए रमाशंकर शुक्ल ने कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है, हम इसे लेकर रहेंगे। शिक्षक, कर्मचारियों के हित में हमने जो मांगे रखी हैं उनके लिए हम कटिबद्ध हैं। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती संघर्ष जारी रहेगा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री विनय सिंह ने कहा कि सभी कर्मचारियों को सेवाकाल में 600 दिन का उपार्जित अवकाश दिया जाए। सरकारी कार्य के लिए वाहन का प्रयोग करने पर वाहन भत्ता दिया जाए। माध्यमिक तदर्थ शिक्षकों का अद्यतन विनयमितीकरण किया जाए। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नत करते हुए संविलियन की व्यवस्था समाप्त की जाए। प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तैनाती की जाए। आंगनबाड़ी कार्यकत्री, कम्प्यूटर आपरेटर व तकनीकी सहायकों का मानदेय 15 हजार रुपये किया जाए। शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर तैनात किया जाए।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers