बहुमुखी प्रतिभा का धनी ये एक्टर आज काफी पॉपुलर स्टार है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब ये एक्टिंग छोड़-छाड़कर एक ढाबे पर काम करने लगा। यहां हम बात कर रहे हैं एक्टर संजय मिश्रा की जिन्होंने फिल्मों में कैरेक्टर रोल निभाकर अपनी अलग पहचान कायम की है।अब बादशाहो के नए पोस्टर में संजय मिश्रा, शरीर पर लटकी दिखीं चाबियां अभी तक सभी ने एक्टर संजय मिश्रा का हंसाने और रुलाने वाला अवतार देखा था लेकिन अब वो नए अंदाज में आ रहे हैं। संजय जल्द ही मिलन लूथरिया की फिल्म बादशाहो में दिखेंगे जिसका नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
इस पोस्टर में संजय वाकई अपने अभी तक के निभाए गए किरदार से काफी अलग लग रहे हैं। उनके लुक के साथ एक टैगलाइन भी लिखी है, 'संजय मिश्रा! जो बचपन से बदमाश हैं।' संजय ने पोस्टर में एक जैकेट पहनी हुई है जिसपर चाबियां ही चाबियां लगी हैं। उनके लुक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो इस फिल्म में सबको अलग अंदाज में हंसाएंगे।