प्रयागराज : महंत नरेंद्र गिरि की मौत मामले की जांच में लगी सीबीआई टीम गुरुवार को फिर मठ बाघंबरी पहुंची और तीन घंटे जांच-पड़ताल की। इस बार सीबीआई ने मठ की गद्दी संभालने वाले महंत बलवीर गिरि से कई बिंदुओं पर जानकारी ली। बलवीर गिरि के लिए सवालों की सूची लेकर पहुंचे सीबीआई अधिकारियों ने हर पहलू पर बात की। नरेंद्र गिरि से रिश्तों, मठ की व्यवस्था, आशीष गिरि की मौत, आनंद गिरि को लेकर सीबीआई ने तमाम सवालों के जवाब मांगे। इसके अलावा मठ की जमीन बिक्री और दूसरी जगहों पर जमीन खरीदे जाने को लेकर क्या चल रहा था, इसे लेकर भी सीबीआई ने जानने की कोशिश की।
सीबीआई जानना चाहती है कि नरेंद्र गिरि और आनंद गिरि के बीच विवाद की असली वजह क्या रही। आनंद गिरि को लेकर नरेंद्र गिरि इन दिनों उनसे कोई बात करते थे या नहीं। मठ में हुई आशीष गिरि की मौत के मामले में आनंद गिरि लगातार सवाल क्यों उठाते रहे। इन सब बातों के अलावा सीबीआई ने नरेंद्र गिरि के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर भी कुछ सवाल किए। गुरुवार को सीबीआई ने एक बार फिर उस कमरे का मुआयना कर कई सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की जहां नरेंद्र गिरि का शव पंखे से लटका मिला था। सीबीआई ने कई सेवादारों से सवाल जवाब किए।
बिल्डर समेत कई को पुलिस लाइन बुलाया
सीबीआई की दूसरी टीम ने पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में एक बिल्डर को बुलाकर लंबी पूछताछ की। मठ की जमीन को लेकर इस बिल्डर का नाम पहले भी सामने आया है। इसी प्रकार एक छात्रनेता से भी पूछताछ की गई। घटना वाले दिन आनंद गिरि और संदीप तिवारी की जिन लोगों से बात हुई थी, उनमें से भी कई को पूछताछ के लिए पुलिस लाइन बुलाया गया।
आत्महत्या पर ही टिक गई सीबीआई की जांच
नरेंद्र गिरि की मौत पर भले ही तमाम तरह के सवाल उठ रहे हों लेकिन सीबीआई की जांच अब आत्महत्या की थ्योरी पर ही टिकती लग रही है। अब तक की जांच से सीबीआई प्रथम दृष्टया यही नतीजा निकाल रही है कि मामला खुदकुशी का ही है। हां बड़े पैमाने पर ब्लैकमेलिंग और धमकी की कहानी सामने आ रही है। जांच में सीबीआई को कई ऐसे राज मिल रहे हैं जिससे तमाम लोग पूछताछ के दायरे में आते जा रहे हैं। हाईप्रोफाइल इस मामले में करोड़ों की रकम, जमीन आदि के कई मामले खुल रहे हैं जिससे कहानी में कई मोड़ आते जा रहे हैं।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers