टू व्हीलर सेगमेंट में एक तरफ बाइक का जलवा तो है ही, तो वहीं स्कूटर को भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं. हर कंपनी अलग अलग तरह के स्कूटर्स लॉन्च कर रही है जिसमें अब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का भी नाम शामिल हो चुका है. ऐसे में स्कूटर्स की लिस्ट में टॉप पर होंडा एक्टिवा का नाम आता है. ज्यादातर ग्राहकों को यही स्कूटी पसंद आती है. ऐसे में आज हम आपके लिए होंडा एक्टिवा पर एक स्पेशल ऑफर लेकर आए हैं.
देश में सबसे ज्यादा सेल होंडा एक्टिवा स्कूटर का ही होता है. कंपनी की तरफ से ये बेस्ट सेलिंग स्कूटर है. इसमें आपको जबरदस्त कंफर्ट के साथ बेहतरीन माइलेज मिलता है. अगर आप इसे शोरूम से खरीदते हैं तो आपको 69,080 रुपए चुकाने होंगे. ऐसे में आज के ऑफर के तबत आप इस स्कूटर को मात्र 25 हजार रुपए में अपना बना सकते हैं
स्कूटर में आपको 109.5cc का इंजन मिलता है जो 7.68bhp की पावर और 8.79nm का टॉर्क देता है. स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक है. माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 60 किलोमीटर का माइलेज मिलता है. वहीं इसके आगे और पीछे दोनों टायरों में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया गया है. फीचर्स के मामले में इसमें आपको इंजन स्टार्ट स्टॉप स्विच, डबल लिड एक्सटर्नल फ्यूल फिल, साइलेंट स्टार्ट विद एसीजी, इंजन किल स्विच, फ्यूल गॉज, लो बैटरी इंडिकेटर और पास लाइट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
ऑफर की अगर बात करें तो CARS24 की वेबसाइट पर जाकर आप इसके बारे में ज्यादा जान सकते हैं. ये वेबसाइट सेकेंड गाड़ी बेचती है. यहां आपको एक्टिवा लिस्ट हुई मिल सकती है जिसकी कीमत 25 हजार रुपए है. स्कूटर को खरीदने के साथ आपको यहां एक साल की वारंटी भी मिलती है. वहीं इसमें आपको 7 दिन का मनी बैक गारंटी भी मिलता है. स्कूटर ने पसंद आने पर आप इसे 7 दिनों के भीतर वापस कर अपने पूरे पैसे ले सकते हैं.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers