स्पेन में एक ऐसी घटना हुई है, जिस वजह से ‘बिहार’ खबरों में है. दरअसल, हुआ ऐसा है कि स्पेन के एक शहर में बिलबालओ में कुछ दिन से एक नदी में लड़की की मूर्ति रखी हुई है, जो कभी तो पानी में डूब जाती है और कभी दिखने लगती है. अब पूरे देश में इस मूर्ति की चर्चा हो रही है और यह दिखने में एक लड़की चेहरे के जैसी है. लेकिन, सवाल ये है कि आखिर इससे बिहार का क्या कनेक्शन है और यह मूर्ति भी पानी में क्यों रखी गई है.
दरअसल, इसके पीछे एक मैसेज छिपा हुआ है और इस वजह से इस विशालकाय मूर्ति को पानी में रखा गया है. इसके जरिए पर्यावरण पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव और बढ़ते समुद्री जल स्तर को लेकर एक मैसेज दिया जाता है. ऐसे में जानते हैं कि आखिर इसमें किस तरह से मैसेज दिया गया है और बिहार की क्या बात है?
अगर हमने अपने जीने का तरीका नहीं बदला, अपने पर्यावरण की रक्षा नहीं की तो हमें डूबने से कोई नहीं बचा सकता. इसमें जब मूर्ति डूबती है तो इस मतलब बताया जा रहा है कि ऐसे आने वाले दिनों में हम भी इसी तरह डूब जाएंगे. इसलिए पर्यावरण की ओर से ध्यान देने की आवश्यकता है.
डीडब्ल्यू की रिपोर्ट के अनुसार, इस मूर्ति के बाद से जो ‘बिहार’ सुर्खियों में है, वो भारत का एक राज्य बिहार नहीं है, जिसकी राजधानी पटना है. इस ‘बिहार’ का मतलब अलग है. बता दें कि इंसान जैसी दिखने वाली इस मूर्ति का नाम बिहार है. बिहार का स्थानीय भाषा में मतलब होता है आने वाला कल. यानी इस मूर्ति या बिहार के जरिए भविष्य की ओर इशारा किया गया है और इंसान के आने वाले कल के बारे में बताया गया है कि किस तरह से उन्हें मुश्किल हो सकती है. दिखाया गया है कि नदी में जब ज्वारभाटा आता है तो कभी मूर्ति नदी में डूब जाती है और कभी बाहर दिखने लगती है.
बता दें कि मैक्सिको के कलाकार ने फाइबर ग्लास के जरिए इस मूर्ति को बनाया गया. रात को इसे नदी में उतारा गया और जब सुबह लोगों ने इसे देखा तो हैरान रह गए. हर कोई इसकी फोटो ले रहा था और वीडियो बना रहा था. लेकिन, बाद में धीरे-धीरे लोगों को समझ आने लगा कि आखिर ये क्यों बनाई गई है और इसके पीछे क्या कहानी है. यह मूर्ति करीब 120 किलो की है, जिसे इंटरनेशन मीडिया में कवर किया जा रहा है. अब इसकी काफी चर्चा की जा रही है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers