निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने पिछले महीने रिजर्व बैंक का प्रतिबंध हटने के बाद चार लाख नए क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं. बैंक ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उसने रोक हटने के बाद चार लाख से अधिक क्रेडिट कार्ड जारी करने का रिकॉर्ड बनाया है. एचडीएफसी बैंक ने कहा कि ये नए कार्ड 21 सितंबर, 2021 तक जारी किए गए हैं और यह बैंक की तेज गति को दर्शाता है.
एचडीएफसी बैंक में भुगतान, उपभोक्ता वित्त, डिजिटल बैंकिंग और आईटी के समूह प्रमुख पराग राव ने कहा कि बैंक अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों की संख्या को तेजी से बढ़ाएगा और जल्द ही खोए हुए बाजार को फिर से हासिल करने का प्रयास करेगा. उन्होंने कहा कि बैंक ने सभी ग्राहक वर्गों में रिकॉर्ड उच्च वृद्धि दर हासिल की है और यह सभी वर्गों में बेहतर श्रेणी के कार्डों के जरिये उद्योग में बदलाव लाने को तैयार है.
एचडीएफसी बैंक ने अपने तीन कार्ड को रीलॉन्च करने का ऐलान किया है. ये कार्ड एचडीएफसी मिलेनिया, मनी बैक प्लस और फ्रीडम कार्ड के नाम से हैं. ये तीनों नए कार्ड बैंक के ग्राहकों को अक्टूबर 2021 से मिलने शुरू हो जाएंगे. जिन ग्राहकों के पास पहले से फ्रीडम और मिलेनिया कार्ड हैं, वे नए कार्ड की सुविधा अपने पुराने कार्ड पर ले सकेंगे. इसके बारे में एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को जानकारी देगा. रिजर्व बैंक ने एचडीएफसी बैंक पर नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. अगस्त महीने में रिजर्व बैंक ने यह पाबंदी हटा दी और एचडीएफसी बैंक को क्रेडिट कार्ड फिर से जारी करने की इजाजत मिल गई.
एचडीएफ़सी बैंक ने रविवार को कहा कि वह ग्रामीण इलाकों में अपनी पहुंच को दोगुना कर दो लाख गांव तक उपस्थिति बढ़ाएगा. इसके लिए बैंक ने अगले छह माह में 2,500 लोगों की नियुक्ति करने का फैसला किया है. बैंक ने कहा कि उसका लक्ष्य अगले 18-24 महीनों में ब्रांच नेटवर्क, व्यापार प्रतिनिधियों, सीएससी (साझाा सेवा केंद्रों), भागीदारों और डिजिटल पहुंच मंचों के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति को दोगुना करने का है. इससे पहले रविवार को ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्रामीण इलाकों में बैंकों की मौजूदगी पर निराशा जाहिर करते हुए उनसे अपनी उपस्थिति को और अधिक बढ़ाने के लिए कहा था. एचडीएफ़सी बैंक के समूह प्रमुख (वाणिज्यिक और ग्रामीण बैंकिंग) राहुल शुक्ला ने कहा कि आगे चलकर बैंक का सपना देश के हर पिनकोड में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराना है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers