लंबे इंतजार के बाद हुई REET परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) को लेकर हर अभ्यार्थी को बहुत उम्मीद है. इसी उम्मीद के चलते ऐसे बहुत से कई अभ्यर्थी हैं जिनका पेपर अच्छा नहीं हुआ और वो निराश हो गए हैं, लेकिन अलवर में एक अभ्यार्थी ने REET एग्जाम अच्छा नहीं होने के कारण हताश होकर आत्महत्या कर ली है. सुसाइड करने वाला अभ्यर्थी विष्णु यादव बानसूर के चंदूवाली गांव का रहने वाला था.
विष्णु ने मंगलवार रात को जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. विष्णु ने ये कदम उठाने से पहले व्हाट्सऐप पर अपना स्टेट्स अपडेट भी किया था. इसमें उसने लिखा कि ‘वारे नौकरी REET… इसमें किसी की कोई गलती नहीं है गलती है तो मेरी और जिम्मेदार हूं तो मैं खुद सॉरी’. ये कोई प्रदेश का ऐसा पहला मामला नहीं है. इससे पहले उदयपुर में भी रीट का पेपर खराब होने के कारण एक युवती ने खुदकुशी कर ली थी.
विष्णु बानसूर कस्बे के पास ढाणी चंदूवाली का रहने वाला है. विष्णु यादव हाल में ही REETपरीक्षा का पेपर देने के बाद घर लौटा था. उसने पेपर के प्रश्नों का उत्तरों से मिलान किया तो उसे पता चला की पेपर सही नहीं हुआ है. ये बात जानकर वो डिप्रेशन में आ गया. जिसके बाद विष्णु ने मंगलवार रात करीब 12 बजे अपने व्हाट्सऐप स्टेट्स को अपडेट किया. उसके बाद उसने रात में जहरीला पदार्थ खा लिया. जब सुबह परिजनों ने उसे देखा तो वो तब तक मर चुका था. इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक का शव मोर्चरी में रखवाया. आज उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा.
बता दें कि उदयपुर में भी एक युवती ने पेपर खराब होने के बाद डिप्रेशन में आकर घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अहमद हुसैन कॉलोनी निवासी तहसीन निशा 23 साल की थी. तहसीन ने REET के लेवल-2 का पेपर दिया था. इसके लिये वो रविवार को अपने भाई के साथ परीक्षा देने के लिये भिंडर गई थी. बताया जा रहा है कि निशा का पेपर अच्छा नहीं हुआ था.
इससे वो डिप्रशन में आ गई. इसके कारण वह घर आकर गुमसुम हो गई. और उसी शाम तहसीन ने अपने घर के बाथरूम में फांसी लगा ली. जब वो काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने उसे आवाज दी. कोई जवाब नहीं आने पर उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो निशा फंदे से लटकी मिली.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers